लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आने वाले प्रत्येक यात्री की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. स्कैनिंग के बाद ही कोई भी यात्री एयरपोर्ट से बाहर निकल पा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को थर्मल स्कैनिंग के दौरान आबू धाबी से लखनऊ एयरपोर्ट आए शिवम पांडे को आइसोलेट कर लोक बंधु हॉस्पिटल में भेजा गया है.
बताया जा रहा है कि शिवम पांडे कानपुर के रहने वाले हैं. आबू धाबी की फ्लाइट से वह सुबह लखनऊ एयरपोर्ट आए. यहां थर्मल स्कैनिंग के दौरान उनका तापमान बढ़ा हुआ मिला. कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण दिखने पर उन्हें आइसोलेट कर लोक बंधु हॉस्पिटल भेज दिया गया. यहां ब्लड सैंपल लेने के बाद उन्हें जांच के लिए लखनऊ के मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. डॉक्टरों का कहना है अभी कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है. जांच के बाद ही कुछ कहना संभव होगा.