उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ एयरपोर्ट पर मिला कोरोना वायरस का संदिग्ध, लोकबंधु अस्पताल में भर्ती - यूपी में कोरोना वायरस

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अबू धाबी से आए एक यात्री को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. दरअसल यात्री शिवम को तेज बुखार था. इसके बाद उन्हें थर्मल स्कैनिंग के दौरान कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण दिखने की वजह से लोक बंधु हॉस्पिटल भेज दिया गया.

etv bharat
युवक को भेजा गया हॉस्पिटल.

By

Published : Mar 5, 2020, 8:42 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आने वाले प्रत्येक यात्री की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. स्कैनिंग के बाद ही कोई भी यात्री एयरपोर्ट से बाहर निकल पा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को थर्मल स्कैनिंग के दौरान आबू धाबी से लखनऊ एयरपोर्ट आए शिवम पांडे को आइसोलेट कर लोक बंधु हॉस्पिटल में भेजा गया है.

युवक को भेजा गया हॉस्पिटल.

बताया जा रहा है कि शिवम पांडे कानपुर के रहने वाले हैं. आबू धाबी की फ्लाइट से वह सुबह लखनऊ एयरपोर्ट आए. यहां थर्मल स्कैनिंग के दौरान उनका तापमान बढ़ा हुआ मिला. कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण दिखने पर उन्हें आइसोलेट कर लोक बंधु हॉस्पिटल भेज दिया गया. यहां ब्लड सैंपल लेने के बाद उन्हें जांच के लिए लखनऊ के मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. डॉक्टरों का कहना है अभी कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है. जांच के बाद ही कुछ कहना संभव होगा.

एयरपोर्ट पहुंचे शिवम पांडे की थर्मल स्कैनिंग के दौरान कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण पाए जाने पर उन्हें परिवारजनों से भी मिलने नहीं दिया गया. लखनऊ एयरपोर्ट से उन्हें सीधा लोक बंधु हॉस्पिटल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का अकाउंट खुला, मशीनें गिनेंगी पैसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details