लखनऊ :कोरोना वायरस की शुरूआत भले ही चीन से हुई हो, लेकिन अब यह वायरस दूर देशों को भी अपनी चपेट में ले रहा है. यह कोरोना वायरस अब भारत में भी दस्तक दे चुका है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा.एयरपोर्ट से सीधे उसको मेडिकल टीम ने लोकबंधु के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया है.
लखनऊः कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज लोक बंधु हॉस्पिटल में भर्ती - संदिग्ध मरीज लोक बंधु हॉस्पिटल में भर्ती
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा. एयरपोर्ट से मरीज को मेडिकल टीम ने लोकबंधु के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया है.
संदिग्ध मरीज लोक बंधु हॉस्पिटल में भर्ती
मामले पर लोकबंधु की चिकित्सा अधीक्षक का कहना है कि मरीज के सैंपल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिए हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
- संदिग्ध मरीज सऊदी अरब से मंगलवार की सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पर आया.
- रुखसार खान नाम का यह संदिग्ध मरीज रुदौली का रहने वाला है.
- कोरोना वायरस का संदिग्ध पाए जाने पर मरीज के परिजनों को एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने नहीं मिलने दिया.
- लोक बंधु हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में संदिग्ध मरीज को भर्ती किया गया है.
मरीज की स्थिति अभी सामान्य फिजीशियन की देखरेख में सैंपल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिए गए हैं. मरीज के साथ उसका भाई मौजूद है. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है अभी वह आइसोलेशन वार्ड में एडमिट है.
अमिता यादव, चिकित्सा अधीक्षक लोकबंधु