उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाईकमान को है खबर, शत्रुघ्न सिन्हा कर रहे अपनी पत्नी का प्रचार: सुष्मिता देव - लखनऊ न्यूज

कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा लखनऊ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. वहीं शत्रुघ्न सिन्हा का लखनऊ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम का प्रचार न करना और अपनी पत्नी का प्रचार करना उनको कटघरे में खड़ा कर रहा है.

मीडिया से बात करतीं कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव

By

Published : May 3, 2019, 8:30 PM IST

लखनऊ: भाजपा में रहकर अपनी ही पार्टी के खिलाफ बगावती सुर मुखर करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा अब कांग्रेस में आकर वहीं रुख कांग्रेस के लिए अपनाए हुए हैं. कांग्रेस के लिए भले ही शत्रुघ्न मित्र होते हुए भी शत्रु की भूमिका निभा रहे हों, लेकिन पार्टी उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

मीडिया से बात करतीं कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव

अपनी पत्नी का प्रचार कर रहे शत्रुघ्न सिन्हा

  • लखनऊ में अपनी पत्नी व गठबंधन प्रत्याशी पूनम सिन्हा के समर्थन में शत्रुघ्न सिन्हा रोड शो और जनसभा आयोजित कर रहे हैं.
  • कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम के साथ अभी तक एक भी दिन शत्रुघ्न सिन्हा नजर नहीं आए हैं.
  • कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष सुष्मिता देव के सामने पत्रकारों ने यह मामला उठाया.
  • सुष्मिता देव ने कहा शत्रुघ्न सिन्हा हमारी पार्टी के स्टार प्रचारक हैं.
  • हाईकमान को खबर है कि शत्रुघ्न सिन्हा लखनऊ में अपनी पत्नी के लिए प्रचार कर रहे हैं.
  • हालांकि शत्रुघ्न सिन्हा पर कार्रवाई के सवाल को सुष्मिता देव टाल गईं.

शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पत्नी के लिए लखनऊ में प्रचार प्रसार कर रहे हैं, लेकिन यह न माना जाए कि कांग्रेस उनकी पत्नी का कोई सपोर्ट कर रही है. हमने उनकी पत्नी के सामने भी अपना प्रत्याशी खड़ा किया है. आचार्य प्रमोद कृष्णम चुनाव लड़ रहे हैं और डटकर लड़ रहे हैं, जहां तक शत्रुघ्न सिन्हा पर कार्रवाई का सवाल है तो हाईकमान को इस बात की खबर है.

-सुष्मिता देव, कांग्रेस सांसद


ABOUT THE AUTHOR

...view details