लखनऊ: भाजपा में रहकर अपनी ही पार्टी के खिलाफ बगावती सुर मुखर करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा अब कांग्रेस में आकर वहीं रुख कांग्रेस के लिए अपनाए हुए हैं. कांग्रेस के लिए भले ही शत्रुघ्न मित्र होते हुए भी शत्रु की भूमिका निभा रहे हों, लेकिन पार्टी उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
अपनी पत्नी का प्रचार कर रहे शत्रुघ्न सिन्हा
- लखनऊ में अपनी पत्नी व गठबंधन प्रत्याशी पूनम सिन्हा के समर्थन में शत्रुघ्न सिन्हा रोड शो और जनसभा आयोजित कर रहे हैं.
- कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम के साथ अभी तक एक भी दिन शत्रुघ्न सिन्हा नजर नहीं आए हैं.
- कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष सुष्मिता देव के सामने पत्रकारों ने यह मामला उठाया.
- सुष्मिता देव ने कहा शत्रुघ्न सिन्हा हमारी पार्टी के स्टार प्रचारक हैं.
- हाईकमान को खबर है कि शत्रुघ्न सिन्हा लखनऊ में अपनी पत्नी के लिए प्रचार कर रहे हैं.
- हालांकि शत्रुघ्न सिन्हा पर कार्रवाई के सवाल को सुष्मिता देव टाल गईं.