उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुषमा स्वराज ने की थी पासपोर्ट सुविधा आसान, अब बनते हैं हर साल करोड़ों पासपोर्ट - सुषमा स्वराज ने की पासपोर्ट सुविधा आसान

मंगलवार को सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन के बाद से पूरे देश में शोक की लहर है. सुषमा स्वराज ने जनहित के लिए बहुत से काम किए हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल में पासपोर्ट सुविधा आसान कराया, जिसका नतीजा यह है कि आज देश में सालाना 1,25,00,000 पासपोर्ट बनते हैं.

सुषमा स्वराज ने की थी पासपोर्ट सुविधा आसान.

By

Published : Aug 7, 2019, 10:09 PM IST

लखनऊ: मंगलवार को सुषमा स्वराज की आकस्मिक मौत के बाद पूरा देश ही नहीं विश्व उन्हें एक बड़े नेता व शानदार वक्ता के तौर पर याद कर रहा है. पासपोर्ट सुविधा आसान करने में सुषमा स्वराज की भूमिका अहम रही है. सुषमा स्वराज के ही प्रयासों का ही नतीजा है कि आज 1,25,00,000 पासपोर्ट सालाना बनते हैं.

सुषमा स्वराज ने की थी पासपोर्ट सुविधा आसान.

पढ़ें: सुषमा स्वराज ने आजमगढ़ के इस युवक की खाड़ी देश में बचाई थी जान

सुषमा स्वराज ने की पासपोर्ट सुविधा आसान-

  • मंगलवार को सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन के बाद से पूरे देश में शोक की लहर है.
  • विश्व उन्हें एक बड़े नेता व शानदार वक्ता के तौर पर याद कर रहा है.
  • राजनीतिक क्षेत्र में सुषमा ने देश के लोगों की सुविधा के लिए कई बड़े कदम उठाए.
  • सुषमा स्वराज ने अपने कार्यकाल में लोगों के लिए पासपोर्ट सुविधा आसान कर दी.
  • यह सुषमा स्वराज के ही प्रयासों का नतीजा है कि आज 1,25,00,000 पासपोर्ट सालाना बनते हैं.
  • 3 साल पहले मात्र 50000 पासपोर्ट है सालाना बना करते थे.
  • पासपोर्ट प्रक्रिया को इतना आसान कर दिया गया की अब 10 दिन में पासपोर्ट आवेदक को प्राप्त हो जाता है.
  • आवेदकों की सुविधा के लिए नियमों में शिथिलता बरती गई.
  • पूरे देश में 412 पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले गए.
  • सुषमा स्वराज सभी हेड पोस्ट ऑफिस पर पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलना चाहती थीं.

सुषमा स्वराज ने पासपोर्ट सर्विसेस को बेहतर करने के लिए तमाम प्रयास किए उन्हीं का नतीजा है कि आज दोगुने से भी अधिक काम विभाग कर रहा है जब लगातार कर्मचारियों की संख्या घटी है.
-संजय वर्मा, अध्यक्ष, पासपोर्ट स्टाफ एसोसिएशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details