पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जताया शोक - up news
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
लखनऊः दिल्ली के एम्स में पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन हो गया. सुषमा स्वराज के निधन से राजनीति जगत में शोक की लहर है. वहीं सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर शोक व्यक किया. उन्होंने कहा कि श्रीमती सुषमा स्वराज का निधन अपूरणीय क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिजनों को शक्ति दे. कुशल नेतृत्व एवं उत्कर्ष कार्यकुशलता के लिए सुषमा जी हमेशा स्मरणीय रहेंगी. बता दें कि दिल्ली के एम्स में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया.