उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुषमा खरकवाल ने कहा, लखनऊ को वर्ल्ड क्लास स्मार्ट सिटी बनाएंगे - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

राजधानी में शनिवार को नगर निकाय चुनाव की मतगणना के बाद भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा खरकवाल महापौर चुनी गई हैं. उन्होंने अपनी निकटतम प्रत्याशी समाजवादी पार्टी की वंदना मिश्रा को हराया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 13, 2023, 8:51 PM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ : राजधानी की नवनिर्वाचित महापौर भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा खरकवाल ने जीत के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा है कि 'उनकी यही कोशिश होगी कि लखनऊ को वर्ल्ड क्लास स्मार्ट सिटी बनाया जाए.' उन्होंने कहा कि विपक्ष को उसके आरोपों के सारे जवाब मिल गए हैं. जनता आगे भी विपक्ष को जवाब देती रहेगी. इस जीत के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रति अपना आभार व्यक्त किया.

सुषमा खरकवाल ने अपनी निकटतम प्रत्याशी समाजवादी पार्टी की वंदना मिश्रा को हराया है. अपनी जीत के बाद वे देर शाम भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह से मिलने पहुंचीं. यहां आने के बाद उन्होंने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि 'निश्चित तौर पर विपक्ष लखनऊ में समस्याओं का झूठा ढोंग करता था. वह सवाल उठाता था, लेकिन जवाब जनता ने दे दिया है. जनता आगे भी समाजवादी पार्टी और संपूर्ण विपक्ष को जवाब देती रहेगी. उन्होंने कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी के 81 पार्षद जीते हैं जो कि एक रिकॉर्ड है. ऐसे सदन में बतौर अध्यक्ष खुद को खुशकिस्मत महसूस करती हैं. लखनऊ को लेकर अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बात करते हुए सुषमा खरकवाल ने कहा कि निश्चित तौर पर राजधानी को हम वर्ल्ड क्लास स्मार्ट सिटी बनाएंगे. जनता ने हम पर भरोसा जताया है और भरोसे पर पूरी तरह से खरा उतरने के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे.'

ईटीवी भारत से बातचीत के बाद सुषमा खरकवाल ने भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह से मुलाकात की. उन्होंने इस जीत के लिए पार्टी का आभार जताया. धर्मपाल सिंह ने उन्हें लखनऊ के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए कहा. सुषमा खरकवाल सुबह काउंटिंग शुरू होने के बाद लगातार हर राउंड में अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी से आगे बनी रहीं.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व टीम को दिया निकाय चुनाव में जीत का श्रेय

ABOUT THE AUTHOR

...view details