लखनऊ :उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जी कहते थे कि देश की तरक्की का मार्ग किसान के घर से होकर गुजरता है और देश की तरक्की तब तक संभव नहीं है, जब तक समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की उन्नति का मार्ग प्रशस्त नहीं हो जाता. उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना समाज के अंतिम पायदान पर खड़े गरीब किसानों के उत्थान में वरदान साबित हो रही है. कृषि मंत्री देवरिया में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत 6000 रुपये प्रतिवर्ष देश के 10 करोड़ से अधिक किसानों को दिए जा रहे हैं. कृषि मंत्री ने बताया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों के हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं एवं नीतियों के कारण आज प्रदेश के किसानों में खुशहाली आई है. उन्होंने बताया कि समाज में आज महिलाओं को भी पुरूषों के समान बराबर का अधिकार हमारी सरकार ने दिया है.
गंगा किनारे जिलों में होगी मसाले की खेती