उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया पीर पक्का मस्जिद का सर्वे - जमाती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी

राजधानी लखनऊ के पीर पक्का मस्जिद इलाके का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को सर्वे किया. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग कि टीम जमातियों के संपर्क में रहने वाले लोगों का डाटा भी खंगाल रही है.

lucknow news
पीर पक्का मस्जिद

By

Published : Apr 7, 2020, 10:06 PM IST

लखनऊः राजधानी के तालकटोरा स्थित आलमनगर पीर पक्का मस्जिद में 12 तबलीगी जमाती मिले थे. इन जमातियों में से 1 जमाती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. रिपोर्ट आने के बाद तालकटोरा पुलिस ने इलाके को सील कर दिया था. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इलाके का सर्वे किया और दोबारा पूरा एरिया सैनिटाइज कराया गया. टीम जमातियों के संपर्क में रहने वाले लोगों का डाटा खंगाल रही है.

तालकटोरा के पाल तिराहा चौकी इंचार्ज रूद्र नारायण तिवारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की टीम की दो एएनएम के साथ एक पुलिसकर्मी की 6 टीमें बनाई गई. टीमें मोहल्ले में कितने लोग बीमार हैं, कौन बाहर से आया है, पॉजिटिव जमाती कितने लोगों के संपर्क में रहा है इसकी जानकारी जुटा रही है. पीर पक्का इलाके में स्वास्थ्य विभाग से संध्या वर्मा, रेखा वर्मा, शोभा, किरण, कामिनी गौतम, आरपी यादव, विजयलक्ष्मी, बीना वर्मा, करुणा, नीलम यादव, प्रेम व शीला ने 305 घरों का सर्वे किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details