उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुशांत गोल्फ सिटी में अधूरे कामों का सर्वे कराया जाएगा, जानिये क्यों - अंसल एपीआई

सुशांत गोल्फ सिटी को अधूरे कामों (Survey of incomplete works in Sushant Golf City) को पूरा कराने के लिए जल्द सर्वे होगा.

Etv Bharat
Sushant Golf City Survey of incomplete works सुशांत गोल्फ सिटी सुशांत गोल्फ सिटी में अधूरे काम

By

Published : Apr 26, 2023, 7:39 AM IST

लखनऊ: सुशांत गोल्फ सिटी में काम अधूरे हैं. जिन को पूरा कराने के लिए एक सर्वे (Survey of incomplete works in Sushant Golf City) कराया जाएगा. इस सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर काम पूरे होंगे. लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डाॅ. रोशन जैकब ने अंसल एपीआई के सम्बंध में भी बैठक की. इस दौरान पूर्व में हाई पावर कमेटी द्वारा मूलभूत सुविधाओं के सम्बंध में दिये गये निर्देशों के सापेक्ष स्थल पर की गयी कार्यवायी की समीक्षा की गयी.

इसमें पाया गया कि निजी विकासकर्ता द्वारा योजना में 25 एमएलडी क्षमता के एसटीपी का निर्माण कराया जाना था, जोकि अभी तक नहीं कराया गया है. इसके अलावा निजी विकासकर्ता द्वारा योजना में विद्युत उपकेन्द्र के निर्माण के लिए पावर काॅरपोरेशन को जमीन उपलब्ध करायी जानी है. इसके अतिरिक्त ड्रेनेज व सामुदायिक केन्द्र का कार्य भी पूरा नहीं हुआ है. इस सम्बंध में मण्डलायुक्त ने एडीएम, एसडीएम सरोजनीनगर, तहसीलदार-अर्जन एवं अंसल के सक्षम अधिकारियों की टीम गठित की है, जो योजना का सर्वे करके अधूरे कार्यों की रिपोर्ट देगी.

साथ ही यह टीम यह भी रिपोर्ट देगी कि अंसल बिल्डर्स द्वारा कितने लोगों को कब्जा दिया जाना है और उसके सापेक्ष बिल्डर के पास स्वामित्व वाली कितनी भूमि है. उन्होंने कहा कि योजना में आने वाली अन्य विभागों व ग्राम समाज की जमीनों की सूची अलग से बना ली जाए. अवैध व्यवसायिक निर्माण व रो-हाउस भवनों को सील किया गया. प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने मोहनलालगंज, सुशांत गोल्फ सिटी, पीजीआई व बिजनौर थानाक्षेत्र में अभियान चलाकर अवैध व्यवसायिक निर्माण व रो-हाउस भवनों को सील किया. प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि चन्द्रकेश कुमार द्वारा सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र अंतर्गत नीलमथा में 1250 वर्गफिट क्षेत्रफल में व्यवसायिक उपयोग हेतु भवन का निर्माण कराया जा रहा था.

इसके अलावा हरमिन्दर सिंह सरदार व आशीष सिंह द्वारा तेलीबाग के सुभानीखेड़ा में लगभग 5000 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर काॅम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था. वहीं, संजय मिश्रा व अन्य द्वारा बिजनौर थानाक्षेत्र में शारदा नगर विस्तार स्थित रायल सिटी पार्ट-2 में लगभग 4000 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर तीन रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था. इसके अतिरिक्त राकेश बहुगुणा, पंकज अग्रवाल व शाहिद जमाल द्वारा मोहनलालगंज में लगभग 15,600 वर्गमीटर क्षेत्रफल में पूर्व निर्मित 43 भवनों में फिनिशिंग आदि का कार्य कराया जा रहा था.

ये भी पढ़ें डीजीपी ने की आकस्मिक चेकिंग, परेड में 25 जिलों के पुलिस अधिकारी नदारद मिले

ABOUT THE AUTHOR

...view details