लखनऊ:सुरुचि मेकअप स्टूडियो एंड अकैडमी लखनऊ ने होटल सिल्वेट में मेकअप कंपटीशन एंड टैलेंट शो का आयोजन किया. सुबह 11 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत टैलेंट कंपटीशन एंड मेकअप प्रतियोगिता से शुरू हुई.
राजधानी की विख्यात ब्यूटीशियन सुरुचि मिश्रा ने सेमिनार में करीब 150 युवतियों को चकाचौंध दुनिया में खुद को कैसे संभाले और कम कीमत में अपने चेहरे को अधिक सुंदर बना सकने की तकनीक समझाई.
सेमिनार में गरीब और सामान्य वर्ग की युवतियों को एकत्रित किया गया, जो कि आर्थिक रूप से कमजोर होती हैं. मेकअप की महंगी तकनीक व कॉस्मेटिक आदि पर खर्च वहन नहीं कर सकती हैं. उस स्थिति में यह युवतियों समाज की मुख्य धारा से अलग-थलग रहती हैं. सेमिनार के माध्यम से उन सब युवतियों को निशुल्क ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण दिया गया ताकि युवतियां खुद के साथ कम पैसे में खुद को आत्मनिर्भर बना सकें.
जानकारी देते आयोजक और कलाकार. आर्टिस्ट गुनगुन उपरारी ने केजीएमयू के ट्रामा सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संदीप तिवारी और आनंदी वाटर पार्क के मालिक राहुल गुप्ता के साथ मिलकर वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौर में समाज में जनसेवा का सराहनीय कार्य करने वाले कोरोना वरियर्स को प्राइड डिंपल दत्ता, गुंजन वर्मा, नीरज राकेश श्रीवास्तव, पत्रकार आलोक राजा, अनूप मिश्रा, अपूर्व, मधु तिवारी व नीलू त्रिवेदी अन्य पांच दर्जन प्रमुख समाजसेवी रहे. इस अवसर पर टैलेंट कंपटीशन एंड मेकअप प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभगियों को सम्मानित किया गया.
इसे भी पढे़ं-अवैध पार्किंग के खिलाफ लखनऊ नगर निगम चला रहा अभियान