लखनऊ: शासन के निर्देशों के बाद बीते दिनों लखनऊ जिला प्रशासन ने तीन लाइसेंस होल्डरों को असलहा बिक्री या जमा करने के लिए नोटिस जारी की थी, जिसके बाद अभी तक बड़ी संख्या में लोगों ने न असलहे जमा किए हैं और न बिक्री के लिए परमिशन ली है. ऐसे में 13 दिसंबर के बाद लखनऊ जिला प्रशासन तीन असलहा धारियों के खिलाफ तीसरा लाइसेंस कैंसिल करने की कार्रवाई कर सकता है.
लाइसेंसी शस्त्र धारक जल्द करें यह काम, नहीं तो कार्रवाई के लिए रहें तैयार
लखनऊ जिला प्रशासन ने तीन लाइसेंस होल्डरों को असलहा बिक्री या जमा करने के लिए नोटिस जारी की थी. नोटिस जारी होने के बावजूद अभी तक 50 प्रतिशत से भी कम लोगों ने असलहा बिक्री करने के लिए परमिशन ली है या असलहा जमा कराया है.
Breaking News
शासन से मिल सकती है छूट
जिला प्रशासन लखनऊ में तीसरा असलहा रखने वाले 1000 लोगों के ऊपर कार्रवाई करने की योजना बना रहा हो, लेकिन या उम्मीद भी लगाई जा रही है कि शासन स्तर से असलहा जमा करने या बिक्री करने के लिए अभी और मौके दिए जा सकते हैं.