लखनऊःसरोजनी नगर क्षेत्र में स्थित कर्मचारी बीमा राज्य चिकित्सालय में अब मरीजों को ईएनटी (नाक, कान, गला) से संबंधित सर्जरी का भी इलाज होगा. चिकित्सालय में लगभग एक महीने में ईएनटी सर्जरी यूनिट का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. चिकित्सा अधीक्षक का कहना है कि ईएनटी सर्जन की नियुक्ति हो गई है. हालांकि अब से पहले अस्पताल में ईएनटी से संबंधित सामान्य उपचार मरीजों को दिया जा रहा था.
लगभग एक महीने में मिलने लगेगी सुविधा. आयुष्मान कार्ड धारकों का भी होगा इलाज
कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय सरोजनी नगर भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान योजना में भी रजिस्टर्ड किया गया है. आयुष्मान कार्ड धारकों का भी यहां पर जल्द ही इलाज शुरू किया जाएगा. जिससे आयुष्मान कार्ड धारकों को भी सभी सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा.
प्रसूति विभाग में उपलब्ध हैं सभी सुविधाएं
चिकित्सा अधीक्षक पीएल पटेल ने बताया कि हमारे हॉस्पिटल में प्रसूति विभाग की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. इनमें नॉर्मल और सिजेरियन डिलीवरी दोनों की सुविधा उपलब्ध है. प्रसूति विभाग में हमारे यहां सर्जन मौजूद हैं, जो किसी भी परिस्थितियों में इलाज करने में सक्षम हैं.
बिना बीमित मरीजों का भी होता है इलाज
कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय में बीमित मरीजों का ही इलाज किया जाता था लेकिन अब 10 रुपये का पर्चा बनवा कर कोई भी मरीज हॉस्पिटल की सुविधाओं का लाभ उठा सकता है. इसके साथ ही हम मरीजों को रेट-टू-रेट दवाई देते हैं. जल्द ही बिना बीमित मरीजों का ऑपरेशन भी सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर शुरू किया जाएगा.
ईएनटी सर्जरी यूनिट जल्द होगी शुरू
कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय में ईएनटी की यूनिट पहले से संचालित है लेकिन सर्जरी विशेषज्ञ ना होने के कारण अभी तक सर्जरी नहीं की जा रही थी. अब सर्जन की तैनाती हो गई है. ऑपरेशन करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक की मशीनें लगाई जा रही हैं एक माह बाद अत्याधुनिक सर्जरी मशीनों से सुसज्जित ईएनटी यूनिट का संचालन शुरू किया जाएगा. साथ ही मरीजों की सुविधा के लिए एक्स-रे मशीन भी लगाई जा रही है.