लखनऊ: योगी सरकार के पहले विस्तार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार सुरेश राणा का प्रमोशन किया गया है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सुरेश राणा को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई. शपथ के बाद ईटीवी भारत में मंत्री सुरेश राणा से खास बातचीत की.
शपथ ग्रहण के बाद बोले कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, लोक कल्याण के कार्यक्रमों को बढ़ाऊंगा आगे - अमित शाह
यूपी सरकार के मंत्री सुरेश राणा ने शपथ ग्रहण की. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि लोक कल्याण के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाऊंगा और आगे किसानों की जो भी समस्याएं होंगी उसे दूर किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: कैबिनेट बैठक समाप्त, 18 प्रस्तावों को मिली मंजूरी
किसान के गन्ना समस्या को लेकर व्यक्त किए विचार-
प्राथमिकता के सवाल पर उन्होंने कहा कि गन्ने की समस्या एक बड़ी समस्या थी. उत्तर प्रदेश में उस समस्या का समाधान करने का श्रेय अगर किसी को जाता है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ को जाता है. केंद्र ने किसानों के समाधान की और गन्ना किसानों की समस्याएं दूर की हैं. आगे भी गन्ना किसानों सहित अन्य जो समस्या होंगी उन्हें दूर किया जाएगा.