उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शपथ ग्रहण के बाद बोले कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, लोक कल्याण के कार्यक्रमों को बढ़ाऊंगा आगे - अमित शाह

यूपी सरकार के मंत्री सुरेश राणा ने शपथ ग्रहण की. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि लोक कल्याण के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाऊंगा और आगे किसानों की जो भी समस्याएं होंगी उसे दूर किया जाएगा.

सुरेश राणा

By

Published : Aug 21, 2019, 3:14 PM IST

लखनऊ: योगी सरकार के पहले विस्तार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार सुरेश राणा का प्रमोशन किया गया है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सुरेश राणा को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई. शपथ के बाद ईटीवी भारत में मंत्री सुरेश राणा से खास बातचीत की.

शपथ ग्रहण करते हुए सुरेश राणा.
जानें क्या बोले सुरेश राणासुरेश राणा ने कहा कि निश्चित रूप से मैं कह सकता हूं कि प्रधानमंत्री का सपना है 'सबका साथ-सबका विकास' चाहे किसान हो, नौजवान हो या व्यापारी वर्ग हो या अन्य वर्गों में महिलाओं का सम्मान हो. सब विषयों को लेकर हम आगे बढ़ेंगे. मैं उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री को आभार जताया हूं कि उन्होंने हमारे ऊपर विश्वास जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जो विश्वास व्यक्त किया है, मैं उसका अभिनंदन करता हूं. हम सब उत्तर प्रदेश के लोक कल्याण कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: कैबिनेट बैठक समाप्त, 18 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

किसान के गन्ना समस्या को लेकर व्यक्त किए विचार-
प्राथमिकता के सवाल पर उन्होंने कहा कि गन्ने की समस्या एक बड़ी समस्या थी. उत्तर प्रदेश में उस समस्या का समाधान करने का श्रेय अगर किसी को जाता है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ को जाता है. केंद्र ने किसानों के समाधान की और गन्ना किसानों की समस्याएं दूर की हैं. आगे भी गन्ना किसानों सहित अन्य जो समस्या होंगी उन्हें दूर किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details