लखनऊः प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आजादी के बाद से जितने मेडिकल कॉलेज नहीं बन सके, उससे कहीं ज्यादा योगी सरकार में बन रहे हैं. वहीं राजस्थान के कोटा में 100 बच्चों की मौत पर विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि बिना मुद्दे के धरना करने वाले लोग वहां ठीक से काम करें तो अच्छा होगा.
प्रदेश को मिलेंगे 700 डॉक्टर
सुरेश खन्ना ने कहा कि 2019 में हमने प्रदेश में 700 एमबीबीएस की सीटें बढ़ाई हैं. 7 मेडिकल कॉलेजों की शुरुआत की है. प्रदेश में 7 मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन थे, उनका कार्य पूरा करा कर उन कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू करा दी गई है. पांच स्वशासी कॉलेज हैं. कुल मिलाकर 700 डॉक्टर अगले साढ़े चार वर्ष में पढ़ाई पूरी करके प्रदेश को मिलेंगे.
आठ मेडिकल कॉलेज हैं निर्माणाधीन
मंत्री ने कहा आजादी से लेकर 2016 तक प्रदेश में सरकारी केवल 13 मेडिकल कॉलेज थे और अब 30 मेडिकल कॉलेज बनने जा रहे हैं. यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. डॉक्टर की कमी की वजह से हमारी सीएचसी, पीएचसी और जिला अस्पताल में तमाम पद खाली रहते थे. मुझे लगता है कि इससे बहुत तेजी से भरे जा सकेंगे. यह बहुत ही सुखद है. आठ मेडिकल कॉलेज अभी निर्माणाधीन हैं और इसके अतिरिक्त 13 अन्य मेडिकल कॉलेजों का अप्रूवल मिल गया है. बलरामपुर और जौनपुर मेडिकल कॉलेज पहले से बन रहे हैं. कुल मिलाकर 30 मेडिकल कॉलेज प्रदेश को मिलेंगे.