उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी से संजय सेठ और सुरेन्द्र नागर ने किया नामांकन - सुरेंद्र नागर नामांकन

राज्यसभा के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन शुरू हो चुके हैं. बीजेपी की ओर से सपा से बीजेपी में आए सपा के पूर्व राज्यसभा सांसद संजय सेठ और सुरेंद्र नागर ने आज राज्यसभा के लिए नामांकन किया.

बीजेपी में शामिल हुए सुरेन्द्र नागर.

By

Published : Sep 12, 2019, 11:08 PM IST

लखनऊ:समाजवादी पार्टी की राज्यसभा से सदस्यता छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले संजय सेठ और सुरेंद्र नागर ने आज भारतीय जनता पार्टी की तरफ से राज्यसभा के लिए विधानसभा में नामांकन किया. उनके साथ इस अवसर पर यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा समेत पार्टी के अन्य विधायक और नेता मौजूद रहे.

राज्यसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों का नामांकन.
प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से प्रभावित-
संजय सेठ ने कहा जिस तरह से देश ने नरेंद्र मोदी जी को बहुमत दिया है. प्रधानमंत्री मोदी जिस प्रकार से देश को चला रहे हैं. इसके साथ ही मैंने मन बना लिया था कि मैं इस पार्टी के साथ जुड़कर देश की सेवा करूंगा. पार्टी की प्राथमिकताओं को देखते हुए हमने यह कदम उठाया है.

ये भी पढ़ें:-सोनभद्र पहुंचे शिक्षा मंत्री, सीएम वाले कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

अनुच्छेद 370 पर रखी अपनी राय-

कश्मीर में अनुच्छेद 370 के निष्प्रभावी किये जाने का मुद्दा था. उस पर समाजवादी पार्टी का कुछ और मत था. मेरा मत भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलता जुलता था. ऐसे ही कई मुद्दों पर हम भारतीय जनता पार्टी के साथ खुद को देख पाए और यही वजह रही कि हमने भाजपा के साथ आने का निर्णय लिया.

रियल स्टेट के क्षेत्र में भारी मंदी पर बोले संजय सेठ-

रियल स्टेट के क्षेत्र में भारी मंदी के सवाल पर संजय सेठ ने कहा कि वित्त मंत्री इस पर कई सारे पैकेज और स्कीम शुरू कर रही हैं. केंद्र सरकार इसकी चिंता कर रही है. इससे देश की मंदी खत्म हो जाएगी. भारतीय जनता पार्टी में कब तक रहने के सवाल पर संजय सेठ ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी के साथ ही हूं. मैं कहीं नहीं जा रहा हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details