उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

50 हजार का इनामी सुरेंद्र कालिया कोलकाता में गिरफ्तार

etv bharat
सुरेंद्र कालिया.

By

Published : Sep 12, 2020, 11:40 AM IST

Updated : Sep 12, 2020, 2:34 PM IST

11:33 September 12

पुलिस जांच में पता चला कि सुरेंद्र कालिया ने खुद अपने ऊपर हमला कराया है. इसके बाद पुलिस ने सुरेंद्र कालिया पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था. सुरेंद्र कालिया ने सरकारी गनर पाने के उद्देश्य से खुद पर गोली चलवाई थी.

सुरेंद्र कालिया कोलकाता में गिरफ्तार.

लखनऊ: खुद पर हमला कराने के मामले में वांछित 50 हजार के इनामी सुरेंद्र कालिया को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया है. डीसीपी सेंट्रल सोमेन वर्मा ने बताया कि लखनऊ पुलिस के वांछित 50 हजार के इनामी अपराधी सुरेंद्र कालिया को कोलकाता पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. उसे लखनऊ लाने के लिए पुलिस की एक टीम को कोलकाता रवाना किया जाएगा.

लंबे समय से लखनऊ पुलिस को सुरेंद्र कालिया की तलाश थी. बीते दिनों मध्य प्रदेश से सुरेंद्र कालिया की पत्नी और सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इस दौरान सुरेंद्र कालिया मौके से फरार होने में कामयाब रहा था. बीती 13 जुलाई को आलमबाग में सुरेंद्र कालिया ने खुद के ऊपर फायरिंग कराई थी. इसके बाद सुरेंद्र ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर हत्या के प्रयास के आरोप लगाए गए थे. पुलिस जांच में पता चला कि सुरेंद्र कालिया ने खुद अपने ऊपर हमला कराया है. इसके बाद पुलिस ने सुरेंद्र कालिया पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था. सुरेंद्र कालिया ने सरकारी गनर पाने के उद्देश्य से खुद पर गोली चलवाई थी. 

अपनी शिकायत में सुरेंद्र कालिया ने रेलवे के ठेके का जिक्र किया था. सुरेंद्र कालिया ने कहा था कि उसे रेलवे में एक बड़ा ठेका मिला है. पूर्व सांसद धनंजय सिंह नहीं चाहते हैं कि सुरेंद्र कालिया यह काम करें, जिसके लिए उसके ऊपर हमला कराया गया है. बाद में पुलिस जांच में पता चला कि सुरेंद्र कालिया ने सरकारी गनर पाने के उद्देश्य खुद पर गोली चलवाई थी. 

Last Updated : Sep 12, 2020, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details