पराली जलाए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- यूपी के मुख्य सचिव को करेंगे दंडित - lucknow latest news
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि पराली जलाने के खिलाफ लगभग प्रशासन ने 1000 एफआईआर दर्ज की हैं और करीब एक करोड़ रुपये का लोगों पर जुर्माना लगाया है. इसके जवाब में सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि उसका मकसद सकारात्मक कार्यों के लिए था न कि किसी पर जबरदस्ती करने के लिए.
![पराली जलाए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- यूपी के मुख्य सचिव को करेंगे दंडित](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5171175-thumbnail-3x2-img---copy.jpg)
सुप्रीम कोर्ट
लखनऊः सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरुण मिश्रा उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव से कहा कि पराली जलाने की घटना बढ़ गई है, तो हम आपको और आपकी मशीनरी को दंडित क्यों न करें? सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम इसके लिए आपको नहीं छोड़ेंगे, हर किसी को पता होना चाहिए कि हम आपमें से किसी को भी नहीं छोड़ेंगे.