उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव रेपकांड: सुप्रीम कोर्ट ने केस दिल्ली ट्रांसफर किया, कांग्रेसी बोले अब मिलेगा न्याय - उत्तर प्रदेश समाचार

उन्नाव रेपकांड से जुड़े मामलों को सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश से दिल्ली ट्रांसफर कर दिया है. कांग्रेस पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है. कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट की तरफ से की गई कार्रवाई को पार्टी की जीत बता रही है.

उन्नाव रेप कांड को सुर्पीम कोर्ट ने दिल्ली ट्रांसफर किया.

By

Published : Aug 1, 2019, 5:12 PM IST

लखनऊ:उन्नाव रेप केस को उत्तर प्रदेश से दिल्ली ट्रांसफर किए जाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का कांग्रेस पार्टी ने स्वागत किया है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से निश्चित तौर पर यूपी में जंगलराज कायम होने पर मुहर लग गई है. यहां पर पीड़िता को न्याय मिलने की कोई उम्मीद नहीं थी. केस यूपी से दिल्ली ट्रांसफर किए जाने से अब पीड़िता को न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है. पार्टी इसे राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की तरफ से किए गए आंदोलन की उपलब्धि भी मानती है.

उन्नाव रेपकांड को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली ट्रांसफर किया.
  • सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव रेपकांड का संज्ञान लिया और अब तक हुई कार्रवाई पर संतुष्टि न जताते हुए केस को दिल्ली ट्रांसफर कर दिया.
  • उन्नाव मामले पर लगातार सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही कांग्रेस ने इसे अपनी जीत बताया है.
  • कांग्रेस का मानना है कि सरकार पर दबाव बनाने के लिए कांग्रेस ने जो आंदोलन किया उसका ही यह नतीजा है.
  • सुप्रीम कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए पूरे केस को ही दिल्ली शिफ्ट कर दिया है.

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का कांग्रेस पार्टी स्वागत करती है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने जो आंदोलन किया वह सफल हुआ. यूपी में पीड़िता को न्याय नहीं मिलता इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने केस को दिल्ली ट्रांसफर किया है. निश्चित तौर पर पीड़िता को अब न्याय मिल सकेगा. इस निर्णय से कोर्ट ने इस पर मुहर लगा दी है कि यूपी में जंगलराज कायम है. पीड़िता की सुरक्षा के लिए लगी यूपी पुलिस पर भी कोर्ट को भरोसा नहीं है इसीलिए पुलिस को हटाकर सुरक्षा की जिम्मेदारी अब सीआरपीएफ को दी गई है. सुप्रीम कोर्ट की कार्रवाई के बाद प्रदेश में अब भाजपा को परिवर्तन के बारे में भी सोचना चाहिए.
-पंकज तिवारी, प्रवक्ता कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details