उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनाएगा फैसला, यूपी में हाई अलर्ट - अयोध्या भूमि विवाद

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनाएगा फैसला.

By

Published : Nov 8, 2019, 9:16 PM IST

Updated : Nov 8, 2019, 10:10 PM IST

21:11 November 08

कल सुबह साढे़ दस बजे आएगा फैसला

अयोध्या :अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट शनिवार सुबह साढ़े दस बजे अपना फैसला सुनाएगा. फैसले के मद्देनजर पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त है. शुक्रवार को ही यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने चीफ जस्टिस रंजन गोगोई से मुलाकात की है. प्रदेशभर में धारा 144 लागू है. प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति धनंजय वाई चन्द्रचूड़, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर की पांच सदस्यीय संविधान पीठ शनिवार की सुबह साढ़े दस बजे यह फैसला सुनाएगी. संविधान पीठ ने 16 अक्ट्रबर को इस मामले की सुनवाई पूरी की थी. पीठ ने छह अगस्त से लगातार 40 दिन इस मामले में सुनवाई की. अयोध्या भूमि विवाद पर फैसला आने की खबर के बाद प्रदेश भर के सभी स्कूल-कॉलेज, ट्रेनिंग सेंटर बंद रहेंगे. 9 नवंबर से 11 नवंबर तक सारे यूपी के सारे स्कूल-कॉलेजों को बंद करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है. 

Last Updated : Nov 8, 2019, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details