लखनऊ:यूपी पंचायत चुनाव को लेकर दाखिल की गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दखल देने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि दोनों याचिकाकर्ता हाईकोर्ट जाएं. सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण के आवंटन मामले में दखल से इनकार कर दिया है. जबकि थोड़ी देर पहले ही राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. इस ऐलान के बाद सभी की निगाहें आरक्षण लिस्ट को लेकर आज होने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर लगी थीं.
वहीं, सुप्रीम कोर्ट के मामले में दखल देने से इनकार के बाद 75 जिलों में पंचायत चुनाव कराने का रास्ता साफ हो गया है. लेकिन हाईकोर्ट के पास जाने का रास्ता उनके पास रहेगा. उम्मीद यह थी कि राज्य निर्वाचन आयोग सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर आज होने वाली सुनवाई के बाद ही चुनाव कार्यक्रम को लेकर कोई निर्णय करेगा. जबकि इस सुनवाई के थोड़ी देर पहले ही लखनऊ में राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया.