नई दिल्ली/लखनऊ:सुप्रीम कोर्ट के बाहर आग से झुलसने वाले युवक-युवती की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. युवक जहां इस हादसे में 85 फीसदी से ज्यादा झुलसा है, तो वहीं युवती 65 फीसदी तक जल गई है. दिल्ली पुलिस की मानें, तो दोनों के इस हद तक जलने की वजह से बयान दर्ज नहीं हो सके हैं. मामला यूपी से जुड़ा हुआ है. संबंधित अधिकारियों को, इसके बारे में अवगत करा दिया गया है. दिल्ली में अभी इसे लेकर कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है.
जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर सुप्रीम कोर्ट के गेट के बाहर युवक-युवती ने खुद को आग लगा ली थी. इस दौरान वे फेसबुक पर लाइव थे. घटना के बाद आसपास मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को बचाने की कोशिश की थी, लेकिन दोनों काफी झुलस गए थे. दोनों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.