लखनऊ:बहुचर्चित गैंगस्टर विकास दुबे एनकाउंटर मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने दो आयोग गठित किए थे. एक आयोग एसआईटी की अध्यक्षता में तो वहीं दूसरा हाईकोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में गठित किया गया था, लेकिन आज एक अहम फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने इस पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच करने के लिए सेवानिवृत्त न्यायाधीश और रिटायर्ड डीजीपी की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित करने का फैसला लिया है. इस कमेटी के गठन के बाद अब सरकार ने जो दो आयोग गठित किए थे, उन पर दबाव बनेगा. साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच हो सकेगी. इस बारे में जानकारी के लिए ईटीवी भारत ने विधि विशेषज्ञों से बातचीत की. उनका कहना है कि इस आयोग के गठन के बाद कानपुर एनकाउंटर मामले की निष्पक्ष जांच हो सकेगी.
'सुप्रीम कोर्ट का फैसला सही'
विधि विशेषज्ञ अखिलेश कुमार कालरा का कहना है कि विकास दुबे एनकाउंटर मामले में सरकार ने दो आयोग गठित किए थे. एक आयोग का गठन एसआईटी संजय भूसरेड्डी की अध्यक्षता में, जबकि दूसरा वन मैन इंक्वायरी कमीशन हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में किया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने उस वन मैन कमीशन का जिक्र करते हुए आज हिदायत दी है कि क्या उसमें सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज और एक रिटायर्ड डीजीपी शामिल किया जा सकता है. ऐसा इसलिए किया गया कि इससे एक कमीशन का दायरा बढ़े और दोनों पक्ष पुलिस और पब्लिक को एक संतुष्टि मिले कि अब मामले की निष्पक्ष जांच होगी और सही चीजें बाहर निकलकर आएंगी.
विधि विशेषज्ञ अखिलेश कुमार कालरा ने बताया कि विकास दुबे के एनकाउंटर पर सवाल उठाया जा रहे हैं कि पुलिस ने गैंगस्टर विकास को जबरदस्ती मार दिया. इसलिए सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से न्यायिक तरीके से निष्कर्ष निकलेगा. सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक आरोपी की अरेस्टिंग के बाद सुनवाई होनी चाहिए, जिसके बाद फिर उसे सजा होनी चाहिए.