लखनऊ : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही यूपी पुलिस पर समाजवादी पार्टी के मुखिया की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का समर्थन, पोषण और संरक्षण समाजवादी पार्टी सहित विपक्ष के कई दलों का आधिकारिक एजेंडा है.
यूपी भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस अपनी जान पर खेलकर आतंकवादियों को पकड़ कर रही है. दूसरी ओर राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे गंभीर विषय पर सपा मुखिया कह रहे हैं कि उन्हें पुलिस पर भरोसा नहीं है. सपा मुखिया को यह बताना चाहिए कि उन्हें पुलिस और देश की सेना पर भरोसा क्यों नहीं है? किस पर भरोसा दिखाते हुए सपा मुखिया ने अपनी सरकार में आतंकवादियों का मुकदमा वापस लेने की कोशिश की थी ?
कहा, 'दरअसल, सपा सहित विपक्ष का भरोसा देश को तोड़ने की कोशिश करने वालों, दंगाइयों, अराजकों पर ज्यादा है. यही कारण है कि कांग्रेस के राज में जेल में आतंकवादी को बिरयानी खिलाई जा रही थी और सपा सरकार में दंगाइयों को हेलीकॉप्टर में बैठाकर सीएम कार्यालय लाकर उनका स्वागत किया जा रहा था.
यह भी पढ़ें : महिला सीट पर पार्षद बनने के बाद घर संभाल रहीं पत्नियां, क्षेत्र की कमान पतियों के हाथ