उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय में एआईएसए और एबीवीपी के समर्थक आए आमने-सामने

दिल्ली यूनिवर्सिटी में रामनवमी के दिन नॉनवेज खाने को लेकर काफी बवाल हुआ था और अब लखनऊ विश्वविद्यालय में इस बात को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए हैं. ऐसे में दिन भर विश्वविद्यालय में भारी पुलिस तैनात रही.

etv bharat
एआईएसए और एबीवीपी के समर्थक

By

Published : Apr 11, 2022, 7:51 PM IST

लखनऊ:एक दिन पहले ही दिल्ली यूनिवर्सिटी में रामनवमी के दिन नॉनवेज खाने को लेकर काफी बवाल हुआ था और अब लखनऊ विश्वविद्यालय में इस बात को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए हैं. एक तरफ ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (एआईएसए) है तो दूसरी तरफ एबीवीपी के समर्थक हैं. सुबह 11:00 बजे तक लखनऊ विश्वविद्यालय पूरी तरह से सामान्य था. लेकिन 11:30 बजे से विश्वविद्यालय में स्टूडेंट्स ने बवाल कर दिया, जिसकी वजह से शाम तक विश्वविद्यालय का माहौल खराब रहा. ऐसे में दिन भर विश्वविद्यालय में भारी पुलिस तैनात रही.

एआईएसए और एबीवीपी के समर्थक आमने-सामने आ गए. एक तरफ से एबीवीपी मुर्दाबाद तो दूसरी तरफ से जय श्रीराम के नारे लगने लगे. यह पूरी लड़ाई जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) में रामनवमी के दिन नॉनवेज परोसने को लेकर हुई है, जिसको लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय के दोनों गुटों ने आपस में नोकझोंक कर ली.

एआईएसए दिल्ली विश्वविद्यालय के पक्ष में खड़ा है. जबकि एबीवीपी से जुड़े स्टूडेंट इसके विरोध में है. इस पूरे नोकझोंक के दौरान लखनऊ विश्वविद्यालय में भारी पुलिस भी तैनात रही, ताकि कोई बड़ा मामला न हो जाए. एआईएसए से जुड़े शिवम ने बताया कि हम लोगों ने सोमवार को एक मार्च निकाला है, जो जेएनयू में एबीवीपी छात्रों के द्वारा स्टूडेंट्स को मारा पीटा गया है. वह भी इस बात को लेकर कि स्टूडेंट्स क्या पहनेंगे, क्या खाएंगे.

इसे भी पढ़ेंःलखनऊ विश्वविद्यालय में गरीब छात्रों को वीसी केयर फंड से मिलेगी मदद

जेएनयू में पहले से ही एबीवीपी और आरएसएस द्वारा स्टूडेंट को प्रताड़ित किया जा रहा है. यह कौन होते हैं. यह डिसाइड करने वाले की स्टूडेंट क्या करेंगे जेएनयू में स्टूडेंट पर हिंसा क्या जा रहा है. इसके लिए हम लोगों ने उनके समर्थन में एक मार्च निकाला है ताकि उन्हें यह एहसास हो कि लखनऊ विश्वविद्यालय के ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन हमेशा उनके साथ खड़ा है और हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. इस दौरान तमान स्टूडेंट्स ने एबीवीपी मुर्दाबाद इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए.

वहीं, से इतर एबीवीपी के छात्रों ने जय श्रीराम के नारे लगाये. एबीवीपी के छात्रों का कहना है कि हम हिंदू धर्म से हैं इसलिए हम इसे पूरी तरह फॉलो करते हैं. हम अपने रीति-रिवाज एवं संस्कारों को पूरी तरह तवज्जों देते हैं. ऐसे में अगर रामनवमी के दिन नॉनवेज न खाया जाए तो कोई बड़ी बात नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details