लखनऊःउत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की वातानुकूलित बसों में अब यात्रियों को ठंडा पानी नहीं मिलेगा. दरअसल, रोडवेज ने एसी बसों में प्लास्टिक बोतलबंद पानी पर बैन लगा दिया है. अब यात्रियों को अपने साथ पानी की व्यवस्था करके ही सफर करना पड़ेगा. अगर अपने साथ पानी नहीं लाते हैं तो रोडवेज के बस स्टेशनों पर लगे एटीएम से अपनी बोतल में पानी लेकर जाना होगा.
रोडवेज ने यह फैसला पर्यावरण को संरक्षित रखने के उद्देश्य से लिया है. जिन वातानुकूलित बसों में प्लास्टिक बोतलबंद पानी की सप्लाई बंद की गई है, उनमें रोडवेज की एसी जनरथ बस, पिंक बस, वॉल्वो और स्कैनिया शामिल हैं.
रोडवेज ने जारी किया आदेश
रोडवेज ने अपनी सभी श्रेणी की वातानुकूलित बसों में प्लास्टिक की बोतलों वाले पानी की सप्लाई बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. फिलहाल अभी हजारों यात्रियों ने एसी बसों में होली के मद्देनजर एडवांस में टिकट बुक करा लिए हैं. उस टिकट में उनका पानी का किराया भी जुड़ा है, इसलिए रोडवेज ने 15 मार्च से सभी एसी बसों में प्लास्टिक की बोतल वाले पानी की सप्लाई बंद करने का आदेश जारी कर दिया है.