नियमित सफाई की निगरानी के लिए तैनात किए गए पर्यवेक्षक - लखनऊ समाचार
लखनऊ नगर निगम के कई वार्डों में सफाई के लिक पर्यवेक्षक तैनात हैं. कुछ वार्डों की सफाई पूरी तरह निजी संस्थाओं के माध्यम से की जा रही है. यहां कार्यदायी संस्था के ही कार्य पर्यवेक्षक तैनात किये गये हैं.
लखनऊः नगर निगम के कई वार्डो में सफाई कार्य के पर्यवेक्षण के लिए पर्यवेक्षक तैनात हैं. कुछ वार्ड की सफाई पूरी तरह से निजी संस्थाओं के माध्यम से की जा रही है. जहां पर कार्यदायी संस्था के ही कार्य पर्यवेक्षक तैनात किये गये हैं. नियमित और संविदा पर्यवेक्षक तैनात नहीं किये गये हैं. इसके चलते समस्त वार्डो में सफाई कार्य के नियमित पर्यवेक्षण के लिए कार्य पर्यवेक्षक तैनात किये गये हैं.
डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन पर रहेगी नजर
नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी के मुताबिक कार्य पर्यवेक्षक हर दिन अपने नाम के साथ आवंटित वार्ड के सफाई कर्मचारियों की उपस्थित दर्ज करायेंगे. इसके साथ ही सफाई कार्यो का पर्यवेक्षण, वाहनों के रख-रखाव एवं डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन कार्य पर निगरानी रखेंगे.
गंदगी फैलाने वालों का करेंगे चालान
गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ लखनऊ वन-ऐप के माध्यम से चालान की कार्रवाई करने एवं जुर्माना जमा कराये जाने का भी काम करेंगे. सफाई कर्मचारियों की समस्याओं से भी उच्चाधिकारियों को अवगत करायेंगे.
नगर निगम के पोर्टल पर लिस्ट उपलब्ध
शहरवासियों की सुविधा के लिए समस्त वार्डो में तैनात संबंधित कार्य पर्यवेक्षक का नाम, आवंटित वार्ड का नाम और मोबाईल नंबर की लिस्ट लखनऊ नगर निगम वेब पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. जनता सफाई संबंधी समस्याओं के लिए अपने क्षेत्र के पर्यवेक्षक से संपर्क कर सकती है.
अनुपयोगी कूड़ा पड़ाव स्थल हटाये गये
नगर निगम के कई जोनों में सफाई पर्यवेक्षण के लिए नोडल अधिकारी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. इस दौरान खाली प्लॉटों पर एकत्रित कूड़े का उठान, नालियों और पार्कों की सफाई करायी गयी. चिन्हित कूड़ा स्थलों के अतिरिक्त दूसरे पड़ाव स्थलों को समाप्त कराया गया.
रिवर बैंक कॉलोनी और अलीगंज में हुई सफाई
जोन-1 अंतर्गत गोलागंज वार्ड में रिवर बैंक कालोनी और पीरजलील वार्ड में बारूदखाना, जोन-2 के अन्तर्गत कुँवर ज्योति प्रसाद प्रथम वार्ड में टैम्पो स्टैण्ड से लेकर सेक्टर-एफ तक, जोन-3 अंतर्गत अलीगंज वार्ड में चंद्रशेखर पार्क के आस-पास और अलीगंज थाना रोड पर, जोन-4 अंतर्गत पेपर मिल कालोनी वार्ड में बाबापुरवा व मेटों सिटी रोड पर सफाई अभियान चलाया गया. जोन-5 अन्तर्गत गुरूनानक नगर वार्ड में प्रेम नगर व दामोदर नगर, जोन-6 अन्तर्गत कश्मीरी मोहल्ला वार्ड में टापे वाली गली, बुनियाद बाग मैदान, मंसूर नगर, काजमैन रोड, छोटे आलम साहब रोड और आचार्य नरेंद्र देव वार्ड में नैपियर रोड कालोनी पार्ट-1, निवाजगंज और कंघी टोला, जोन-7 अन्तर्गत इस्माईलगंज प्रथम वार्ड में पटेल नगर व दीपक नगर, लोहिया नगर वार्ड में 3,5 सेक्टर, विकास नगर और जोन-8 अंतर्गत हिन्द नगर वार्ड में खेरवा गांव में विशेष सफाई अभियान चलाया गया.