उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजस्थान: सड़क हादसे में हैवेल्स कंपनी के सुपरवाइजर की मौत

राजस्थान के अलवर में बुधवार को सड़क हादसे में हैवेल्स कंपनी में काम करने वाले सुपरवाइजर की मौत हो गई. सुपरवाइजर शाम को ऑफिस से घर जा रहा था. इसी दौरान एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी और उसकी जान चली गई.

By

Published : Feb 20, 2020, 2:48 AM IST

Updated : Feb 20, 2020, 3:05 AM IST

etv bharat
सड़क हादसे में हैवेल्स कंपनी के सुपरवाइजर की मौत.

अलवर. जिले में बुधवार को सड़क हादसे में हैवेल्स कंपनी में काम करने वाले सुपरवाइजर की मौत हो गई.सुपरवाइजर शाम को ऑफिस से घर जा रहा था. इसी दौरान एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी और इस हादसे में उसकी जान चली गई.

सड़क हादसे में हैवेल्स कंपनी के सुपरवाइजर की मौत.

सुपरवाइजर डिप्टी सिंह तोमर उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला था. अलवर के एमआईए स्थित हैवेल्स कंपनी में काम करता था. रोज की तरह बुधवार शाम को एमआईए से बाइक पर अपने घर आ रहा था. इसी दौरान हैवेल्स से कुछ दूरी पर रांग साइड आ रहे बेलगाम ट्रक ने टक्कर मार दी. इसके बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए.

लोगों ने किसी तरह से एंबुलेंस की मदद से घायल को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के पास मिले आइडेंटी कार्ड और अन्य सामान से पहचान हुई. इसके बाद कंपनी में काम करने वाले लोगों को इसकी सूचना दी गई. परिवार के साथ डिप्टी सिंह अलवर के अंबेडकर नगर में रहते थे.

पढ़ेंःपरिवहन मंत्री खाचरियावास ने 101 नई रोडवेज बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, कहा- रोडवेज के अच्छे दिन शुरू

घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है. उनके साथ काम करने वाले लोगों ने बताया, कि पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश में लगी हुई है. वहीं, परिजनों ने अबतक पुलिस को कोई लिखित शिकायत भी नहीं दी है. लोगों ने कहा है कि एमआईए से अलवर तक आए दिन सड़क हादसे होते हैं. कई बार इस संबंध में प्रशासन को भी लिखित शिकायत दी जा चुकी है.

Last Updated : Feb 20, 2020, 3:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details