लखनऊ:प्रदेश में योगी सरकार ने गुरुवार को पहला बजट 2022 पेश कर दिया है. बजट में चिकित्सा क्षेत्र में सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं के विस्तार का फैसला किया गया है. सरकार ने नए सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (Super Specialty Hospital) खोलने का एलान किया है. इससे एसजीपीजीआई, लोहिया संस्थान, केजीएमयू में मरीजों की भीड़ कम होगी.
कर्मियों को कैशलेस इलाज के लिए 100 करोड़:सरकार ने प्रदेश के सीमावर्ती और अन्य क्षेत्रों में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (Super Specialty Hospital) खोलने का फैसला किया है. इसके लिए 25 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई. इसके अलावा खाद्य औषधि प्रयोग शालाओं और मण्डलीय कार्यालयों के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है. साथ ही राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों की असाध्य बीमारी के उपचार के लिए राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना शुरू करने का फैसला किया है. इसके लिए 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.