लखनऊः बुद्ध पूर्णिमा को कई शुभ संयोग बन रहा है. इसके साथ ही कई खगोलीय घटनाएं एक साथ होंगी. उन्हीं में से एक है सुपरमून (super moon) की घटना. खगोल वैज्ञानिकों ने दावा किया कि यह एक संयोग ही है कि 26 मई को पूर्णिमा, चंद्रग्रहण और सुपरमून तीनों एक साथ दिखाई देंगे. ऐसे में सुपरमून जिसका आकार सामान्य से बड़ा होगा और अधिक चमकीला होगा. सुपरमून में इस वर्ष चंद्रमा सबसे आकर्षक, अधिक चमकीला दिखाई देगा. सुपरमून के बारे में ईटीवी भारत से मंगलवार को इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला के साइंटिस्ट ऑफिसर सुमित कुमार श्रीवास्तव ने खास बातचीत की.
5.35 बजे दिखेगा सुपरमून या ब्लड मून
साइंटिस्ट ऑफिसर सुमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सुपरमून (super moon) देखने के लिए हमें सूर्यास्त का इंतजार करना होगा. चंद्रमा के उगने का समय लगभग शाम 5 बजकर 35 मिनट पर है. सूर्यास्त के साथ ही सभी लोग सुपरमून या ब्लड मून (blood moon) के अद्भुत नजारे को देख सकेंगे. उन्होंने बताया कि बुधवार 26 मई को पूर्ण चंद्रग्रहण होने जा रहा है. इसी वजह इसे ब्लड मून भी कहा जाएगा.
इसे भी पढ़ें- यूपी: पानी में कोरोना वायरस की पुष्टि