लखनऊ : सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ए मार्करम ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की अपनी पुरानी यादों में खोते हुए कहा कि पिछली बार जो कुछ हुआ. अगर इस बार उनकी टीम के लिए हो तो उन्हें अच्छा ही लगेगा. सितंबर में भारत के खिलाफ खेले गए एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में अपना खाता भी नहीं खोला था. मगर बाद में उनकी टीम ने इस मैच में 9 रन से जीत हासिल की थी. इस संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर ऐसा फिर से हो तो उन्हें अच्छा ही लगेगा.
दरअसल, लखनऊ सुपरजाइंट्स और सनराइजर्स हैदाराबाद के बीच शुक्रवार को लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले की पूर्व संध्या पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ए मार्करम ने कहा कि लखनऊ की पिच बल्लेबाजों के लिए बहुत अधिक फ्रेंडली नहीं रही है. फिर भी हम पूरी तैयारी के साथ खेलने जा रहे हैं.