उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में सुन्नी वक्फ बोर्ड करेगा गरीबों की मदद, जारी किया यह आदेश - सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड

देश में लॉकडाउन के चलते लाखों लोगों के सामने कमाने और खाने की समस्या खड़ी हो गई है. सरकार से लेकर प्रशासन जहां लोगों की मदद में लगा है, वहीं अब यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने बड़ा कदम उठाते हुए यूपी के सभी मुतावल्लियों को आदेश जारी कर अपने इलाकों में गरीब, असहाय और सड़कों से पैदल गुजर रहे दिहाड़ी मजदूरों की मदद का एलान किया है.

सुन्नी वक्फ बोर्ड
सुन्नी वक्फ बोर्ड

By

Published : Mar 29, 2020, 6:43 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सय्यद मोहम्मद शोएब ने एक पत्र जारी किया है. इसके जरिए उन्होंने यूपी के समस्त मुतावल्लियों को आदेश दिया है कि वह अपने इलाकों से गुजरने वाले दिहाड़ी मजदूर, असहाय और गरीब तबके के लोगों की हर प्रकार से मदद करें.

सुन्नी वक्फ बोर्ड के सीईओ मोहम्मद शोयब ने बताया कि यूपी के सभी मुतावल्लियों/ प्रबंध समितियों को आदेश जारी कर कहा गया है कि वह अपने क्षेत्रों में गरीब और असहाय लोगों की विशेष रूप से वह लोग जो भूखे प्यासे अपने गंतव्य को पैदल ही लौट रहे हैं वक्फ की आय से उनको बिना किसी भेदभाव के यथा संभव खाने-पीने की वस्तुओं, दवाइयों और अन्य आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने का प्रभावी प्रयास करें. इससे वह संकट की इस घड़ी में जीवन उपयोगी वस्तुओं से कदापि वंचित न रहने पाएं.

बता दें कि यूपी में सुन्नी वक्फ बोर्ड के अंतर्गत 1 लाख 25 हजार वक्फ सम्पत्तियां हैं, जिनमें कुछ वक्फ प्रॉपर्टीज वक्फ बोर्ड से जुड़ी हैं, जिन्हें अपनी इच्छानुसार मदद करने को कहा गया है. वहीं सैकड़ों ऐसी भी सम्पत्तियां हैं, जिनकी आमदनी एक लाख से ज्यादा की है और उन्हें सीधे तौर पर मदद करने के लिए आदेशित किया गया है.

इसेे भी पढ़ें-बरेली में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव केस, इलाज शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details