लखनऊ: कोरोना वायरस की रोकथाम और फैलते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में जारी लॉकडाउन को लेकर सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने जरूरतमंदों और मज़दूरों तक 20 लाख रुपये की राशन और अन्य सामग्री बांट कर मदद की है. साथ बोर्ड की ओर से आगे भी मदद जारी रखने का एलान किया गया है.
सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सय्यद मोहम्मद शोएब ने बताया कि यूपी के सभी मुतावल्लियों और प्रबंध समितियों को आदेश जारी कर कहा गया था कि वह अपने क्षेत्रों में गरीब तथा असहाय लोगो की विशेष रूप से मदद करें, ताकि इस संकट की घड़ी में कोई भी जीवन उपयोगी वस्तुओं से वंचित न रहने पाए. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के एक हफ्ते के दौरान सुन्नी वक्फ बोर्ड ने तकरीबन 20 लाख रुपये का सामान जिसमें खाने-पीने का सामान सम्मिलित है, वितरित किया.
लखनऊ: लॉकडाउन के एक हफ्ते में सुन्नी वक्फ बोर्ड ने की 20 लाख रुपये की मदद - ceo sunni central waqf board
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर देशभर में लागू किए गए लॉकडाउन में सरकार से लेकर कई संस्थाएं और निजी संगठन भी जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहें हैं. यूपी के सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने लॉकडाउन के पहले हफ्ते में ही प्रदेश के ज़रूरतमंदों और मज़दूरों तक 20 लाख रुपये की राशन और अन्य सामग्री बांटी है. साथ ही आगे भी ऐसे ही मदद करने की बात कही है.
बता दें कि यूपी में सुन्नी वक्फ बोर्ड के अंतर्गत एक लाख 25 हजार वक्फ सम्पत्तियां हैं. जिनमें कुछ वक्फ प्रॉपर्टीज वक्फ बोर्ड से जुड़ी है, जिन्हें अपने इच्छा अनुसार मदद करने को कहा गया है. वहीं, सैकड़ों ऐसी भी सम्पत्तियां हैं जिनकी आमदनी एक लाख से ज़्यादा की है, उन्हें सीधे तौर पर मदद करने के लिए आदेशित किया गया है. वहीं, गरीबों की मदद करने में बहराइच की वक्फ सम्पत्ति दरगाह सय्यद सालार भी आगे है, जिसने अब तक 2 लाख रुपये तक का राशन और अन्य खाद्य सामग्री बांट कर लोगों की सहायता की है.