लखनऊःकांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खिलाफ कांग्रेस के ही वरिष्ठ नेता ने FIR दर्ज कराई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश सचिव रहे सुनील राय शुक्रवार को प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय काल के माध्यम से मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है. सुनील राय ने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से अपनी जान को खतरा बताया है. उन्होंने लखनऊ के हुसैनगंज थाने में अजय कुमार लल्लू के खिलाफ धारा 323, 427 व 322 के तहत मामला दर्ज कराया है. इस मामले में हुसैनगंज के इंस्पेक्टर का कहना है कि 2020 में कांग्रेस कार्यालय के बाहर एक मुद्दा हुआ था, जिसमें सुनील राय की तरफ से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खिलाफ तहरीर दी गई थी.
सवर्ण विरोधी हैं अजय कुमार लल्लू
पूर्व प्रदेश सचिव सुनील राय ने कहा कि अजय कुमार लल्लू के रहते प्रदेश में कांग्रेस पूरी तरह बर्बाद हो गई है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस नेतृत्वहीन लोगों का गढ़ बन गई है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के यूपी प्रभारी रहते हुए भी पार्टी के अंदर कलह जारी है. उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी के बाद कई मामले कोर्ट तक पहुंच चुके हैं. कई पुराने नेताओं की लगातार पार्टी में उपेक्षा की जा रही है. कांग्रेसी हाशिए पर हैं, जबकि दूसरी पार्टी के नेताओं को कांग्रेस में तवज्जो दी जा रही है. यह सब प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की देखरेख में हो रहा है. जबकि राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं है, इसीलिए यूपी में कांग्रेस नेतृत्वहीन हो गई है. कांग्रेसी ही कांग्रेसियों पर मुकदमा दर्ज कराने को मजबूर हैं. आपस में ही संघर्ष हो रहा है. सुनील राय ने अजय कुमार लल्लू को सवर्ण विरोधी बताते हुए प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की है, साथ ही पार्टी से भी बाहर करने को कहा है. उन्होंने अजय कुमार लल्लू के लोगों से अपनी हत्या की आशंका जताते हुए सुरक्षा की मांग की है. प्रदेश अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सबको साथ लेकर चलने में वे सक्षम नहीं हैं. पार्टी के जनाधार को लगातार गिराने का काम कर रहे हैं. पहले यह पार्टी सर्व समाज की पार्टी थी अब उनके व्यवहार से तमाम लोग कांग्रेस से कट गए हैं.