उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देश में अजित पवार की जीत के रिकार्ड को बीजेपी के इस प्रत्याशी ने तोड़ा...पढ़िए पूरी खबर - Sahibabad seat News

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने न केवल प्रचंड बहुमत हासिल किया है बल्कि कई रिकार्ड भी तोड़े हैं. इनमें सबसे बड़ा रिकार्ड था एनसीपी नेता अजित पवार का देश में सर्वाधिक मतों से जीत का. इस रिकार्ड को बीजेपी के एक प्रत्याशी ने इस चुनाव में तोड़ दिया है. चलिए बताते हैं इस बारे में.

UP Assembly Election 2022 up latest news kanpur ki latest news etvbharat up news UP Assembly Election 2022
देश में अजित पवार की जीत के रिकार्ड को बीजेपी के इस प्रत्याशी ने तोड़ा...पढ़िए पूरी खबर

By

Published : Mar 12, 2022, 2:52 PM IST

लखनऊः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल करने के साथ कई रिकार्ड भी ध्वस्त कर दिए हैं. इनमें सबसे बड़ा रिकार्ड महाराष्ट्र के एनसीपी नेता अजित पवार की जीत का था. इसे बीजेपी के गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट के प्रत्याशी ने तोड़ दिया है.

सुनील कुमार शर्मा

वर्ष 2019 में महाराष्ट्र के एनसीपी नेता अजित पवार ने बारामती सीट से चुनाव लड़ते हुए 1.65 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी. उनकी यह जीत देश में सर्वाधिक मतों से जीतने का रिकार्ड थी. इस रिकार्ड को गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े सुनील कुमार शर्मा ने तोड़ दिया है. उन्होंने 2.14 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल कर देश में सर्वाधिक वोटों से जीतने का नया कीर्तिमान बना दिया है.

पंकज सिंह

देश में सर्वाधिक वोटों से जीतने के मामले में दूसरा नंबर नोएडा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह का आता है. उन्होंने इस बार 1.81 लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. इस लिहाज से वह भी अजित पवार की पिछली जीत से आगे हैं और पूरे देश में जीत के मामले में नंबर दो हैं.

अमित अग्रवाल

इसी तरह मेरठ कैंट की सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े अमित अग्रवाल ने 1.18 लाख मतों से जीत दर्ज की है. उनकी जीत भी वोटों के मामले प्रचंड है.

पुरुषोत्तम खंडेलवाल

अब बात करते हैं यूपी में वोटों के अंतर से जीत दर्ज करने वाले चौथे प्रत्याशी के बारे में. इनका नाम है पुरुषोत्तम खंडेलवाल. आगरा उत्तरी सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने 1.12 लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है.

श्रीकांत शर्मा

इसी तरह मथुरा सीट से चुनाव लड़े बीजेपी के श्रीकांत शर्मा ने 1.09 लाख वोटों के अंतर जीत दर्ज कर बड़ी सफलता हासिल की है. यह जीत उनके पिछली जीत से बड़ी है.

अखिलेश यादव

अखिलेश 67 हजार और शिवपाल 90 हजार वोटों से जीते
बड़ी जीत के मामले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का भी नाम आता है. पहली बार मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़े अखिलेश यादव ने 67504 वोटों से जीत दर्ज की. वहीं, उनके चाचा शिवपाल यादव ने इटावा की जसवंतनगर सीट से 90979 वोटों से जीत दर्ज की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details