लखनऊः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल करने के साथ कई रिकार्ड भी ध्वस्त कर दिए हैं. इनमें सबसे बड़ा रिकार्ड महाराष्ट्र के एनसीपी नेता अजित पवार की जीत का था. इसे बीजेपी के गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट के प्रत्याशी ने तोड़ दिया है.
वर्ष 2019 में महाराष्ट्र के एनसीपी नेता अजित पवार ने बारामती सीट से चुनाव लड़ते हुए 1.65 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी. उनकी यह जीत देश में सर्वाधिक मतों से जीतने का रिकार्ड थी. इस रिकार्ड को गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े सुनील कुमार शर्मा ने तोड़ दिया है. उन्होंने 2.14 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल कर देश में सर्वाधिक वोटों से जीतने का नया कीर्तिमान बना दिया है.
देश में सर्वाधिक वोटों से जीतने के मामले में दूसरा नंबर नोएडा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह का आता है. उन्होंने इस बार 1.81 लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. इस लिहाज से वह भी अजित पवार की पिछली जीत से आगे हैं और पूरे देश में जीत के मामले में नंबर दो हैं.
इसी तरह मेरठ कैंट की सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े अमित अग्रवाल ने 1.18 लाख मतों से जीत दर्ज की है. उनकी जीत भी वोटों के मामले प्रचंड है.