उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी बीजेपी से 8 साल बाद संगठन महामंत्री सुनील बंसल की हो सकती है विदाई

उत्तर प्रदेश में बीजेपी के संगठन महामंत्री सुनील बंसल की जल्द ही विदाई हो सकती है. माना जा रहा है कि तेलांगना में चुनाव के चलते उन्हें वहां की जिम्मेदारी दी जा रही है. सूत्रों के मुताबिक उन्होंने भी बीजेपी नेतृत्व से अपनी जिम्मेदारियां बदली जाने की पेशकश की थी.

etv bharat
यूपी बीजेपी संगठन महामंत्री सुनील बंसल

By

Published : Jul 30, 2022, 3:01 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के संगठन महामंत्री सुनील बंसल की विदाई की अटकलें हैं. कहा जा रहा है कि तेलंगाना में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं. इसके चलते केंद्रीय संगठन ने उनको तेलंगाना का प्रभार दिया है. यह भी माना जा रहा है कि सुनील बंसल को कुछ अन्य राज्यों की भी जिम्मेदारी दी जा सकती है.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में सुनील बंसल पिछले करीब 8 साल से कार्यरत हैं. उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने कई महत्वपूर्ण चुनाव जीते हैं. 15 साल बाद भाजपा की सरकार उत्तर प्रदेश में बनी थी. दोबारा सरकार बनाने का भी अभूतपूर्व कीर्तिमान भाजपा ने बनाया है. इसके अलावा लोकसभा में भी शानदार प्रदर्शन रहा. लेकिन 2024 का लोकसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी किसी अन्य संगठन महामंत्री के देखरेख में लड़ेगी.

यूपी बीजेपी के वर्तमान महामंत्री संगठन सुनील बंसल की देखरेख में भाजपा ने 2014 लोकसभा, 2017 विधानसभा, 2019 लोकसभा और इसके बाद 2022 के विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है. इसके अलावा भाजपा ने कई बार निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव में भी काफी सफलता हासिल की है.

यह भी पढ़ें-हम इतनी बिजली उत्पादन करें कि किसी के सामने हाथ फैलाने की नौबत न आए: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

सूत्रों के मुताबिक 2022 विधानसभा चुनाव के बाद सुनील बंसल अब उत्तर प्रदेश में संगठन महामंत्री के तौर पर काम करने के इच्छुक नहीं हैं. उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व से कोई अन्य काम दिए जाने के लिए विचार करने को कहा था. इसके साथ ही भाजपा में स्वतंत्र देव सिंह की जगह नया प्रदेश अध्यक्ष भी आना तय है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details