लखनऊ : लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सुनील बंसल मंत्र के जरिये ही कामयाबी की ओर बढ़ेगी. लगातार 2013 से सुनील बंसल के बताए हुए रास्ते पर ही भाजपा ने चलकर कामयाबी हासिल की है. माना जा रहा है कि भले ही सुनील बंसल उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी ना बनें, मगर उनके बताए हुए मंत्र ही भाजपा के काम आएंगे. हाल ही में संगठन में हुए परिवर्तन में भी सुनील बंसल की भी चली थी. इसको लेकर सियासी गलियारों में चर्चा है कि भले से सुनील बंसल संगठन में सीधी भूमिका में नहीं हैं, लेकिन उनका वर्चस्व बरकरार है.
सुनील बंसल ने भारतीय जनता पार्टी में किए थे ये बदलाव
फीड बैक सिस्टम : उत्तर प्रदेश में सुनील बंसल ने भाजपा उत्तर प्रदेश में कई अभिनव प्रयोग किए थे. उन्होंने पार्टी के अंदर कॉरपोरेट सेक्टर की तरह एक फीडबैक सिस्टम विकसित किया था. इस सिस्टम के तहत जो भी अभियान और कार्यक्रम पार्टी चलाती रही है, वह मौके पर हुआ या नहीं इसका फीडबैक सिस्टम विकसित किया गया. जिसमें पार्टी कार्यालय में युवाओं की एक टीम नेताओं को फोन करके कार्यक्रम के बारे में जानकारी लेती है. सोशल मीडिया पर कार्यक्रम की तस्वीरों को फीडबैक सिस्टम के तहत टैग करना पड़ता है. जिससे कार्यक्रम की वास्तविकता का पता चल जाता है.
बूथ कमेटियों का गठन : पन्ना प्रमुख बनाने के अलावा बूथ स्तर तक मजबूत तंत्र बनाने के लिए सुनील बंसल ने जमीन पर उतर कर प्रयास किए. इसके अलावा उत्तर प्रदेश भर में शक्ति केंद्र बनाए गए. जिनकी संख्या लगभग 27 हजार है. ऐसे में भी पार्टी मजबूत हुई.