लखनऊ:कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते यूपी बीजेपी मुख्यालय पर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल सहित अन्य तमाम नोताओं की भी जांच की गई. महामंत्री संगठन सुनील बंसल मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित सहित कई अन्य लोगों की जांच हुई. इस दौरान कार्यालय के कर्मचारियों की जांच भी की गई.
इसे भी पढ़ें-लखीमपुर में जनता कर्फ्यू का असर, पहली बार बंद हो रहे संकटा माता के कपाट
लखनऊ: बीजेपी मुख्यालय पर हुआ नेताओं का हुआ कोरोना टेस्ट, संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने भी कराया चेकअप
उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने कोरोना का चेकअप कराया है. इस दौरान उनके साथ अन्य बीजेपी नेता भी मौजूद रहें.
सुनील बंसल ने कराया कोरोना का चेकअप
इस मौके पर बीजेपी के संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि, रविवार को पूरे दिन हम सभी अपने घर से न निकल कर जनता कर्फ्यू का पालन करें और इस महामारी से डटकर लड़ें.