उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Love Horoscope : आज कैसी रहेगी लव लाइफ, पढ़िए लव राशिफल

Etv Bharat आपके लिए लेकर आया है (Love horoscope) स्पेशल लव राशिफल. मेष से लेकर मीन तक (Daily love horoscope in hindi) कैसा होगा (Aaj ka love Rashifal) आज का लव राशिफल. जानें अपनी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात. लव्ह राशिभविष्य. Daily Love rashifal.

लव राशिफल
लव राशिफल

By

Published : Sep 4, 2022, 8:17 AM IST

ईटीवी भारत डेस्क:सभी लोग खासतौर पर यंग जनरेशन के लोगों में अपनी लव लाइफ (Love rashifal) को लेकर काफी उत्साह रहता है. सब जानना चाहते हैं कि आने वाला दिन कैसा बीतेगा. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. आज का लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. जानें अपनी लव लाइफ से जुड़ी हर बात लकी कलर और खास उपाय के साथ. Love horoscope. दैनिक भविष्यवाणी.

मेष राशि:आज आपका मन काफी चंचल रहेगा, इस कारण आज लव-लाइफ में आपको निर्णय लेने में काफी परेशानी होगी. कोई भी महत्वपूर्ण काम पूरा नहीं कर पाएंगे. विरोधियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन दोपहर के बाद नए काम को करने की प्रेरणा मिलेगी. परिवार के साथ समय अच्छा गुजरेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से बाहर घूमने जाने का कार्यक्रम स्थगित कर देना फायदे में रहेगा.

ये भी पढ़ें :फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल

वृषभ राशि:आज लव-लाइफ में आपका दुविधापूर्ण व्यवहार आपको मुश्किल में डाल सकता है. जिद्दी स्वभाव के कारण किसी के साथ सामान्य चर्चा भी विवाद का रूप ले लेगी. यात्रा की योजना आज पूरी नहीं होगी, इसे रद्द करना पड़ सकता है. यह आपके लिए फायदेमंद भी है. परिवार, फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ कोई छोटा विवाद आगे बड़ा हो सकता है. इस दौरान मौन रहकर विवाद टाल सकेंगे.

मिथुन राशि:आज का दिन लाभदायक साबित होने की आशा रख सकते हैं. सुबह से ताजगी और प्रसन्नता का अनुभव होगा. सगे-संबंधियों, फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ मिलकर भोजन का आनंद लेंगे. आर्थिक लाभ मिलने के साथ ही फ्रेंड्स और लव-पार्टनर से गिफ्ट प्राप्त हो सकता है. इससे आप अधिक खुश होंगे. सभी के साथ मिलकर आनंददायक समय गुजारेंगे. दांपत्यजीवन खुशनुमा बना रहेगा.

कर्क राशि:शरीर और मन में बेचैनी तथा अस्वस्थता का अनुभव होगा. मन की उदासी और दुविधा के कारण आपकी निर्णय शक्ति प्रभावित होगी. परिजनों, फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ मनमुटाव का प्रसंग बनने से किसी काम में मन नहीं लगेगा.गलतफहमी या वाद-विवाद से दूर रहने की जरूरत है. हो सके तो ज्यादातर समय मौन रहें.

Weekly Rashifal :इस हफ्ते बुध-बृहस्पति ने बदली है चाल, इन 7 राशियों के जीवन में आएगा बड़ा बदलाव

सिंह राशि:फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ कहीं बाहर जा सकते हैं. उत्तम भोजन प्राप्त होगा.फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट से आज विशेष सहायता प्राप्त होगी. कुछ खरीदारी के लिए कहीं बाहर जाने का अवसर मिलेगा. सहयोग प्राप्त होगा. कोई शुभ प्रसंग हो सकता है. वैवाहिक जीवन बेहतर रहेगा. पत्नी का सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन उत्तम है.

ये भी पढ़ें :हनुमान जी का देवत्व है पूजनीय और जीवन चरित्र अनुकरणीय

कन्या राशि:नए काम, नए रिश्तों की शुरुआत करने के लिए समय अनुकूल है. अभी आप सफलतापूर्वक नए काम कर सकेंगे. लव-लाइफ में रोमांस बरकरार रहेगा. गृहस्थ जीवन में आनंद का माहौल रहेगा. परिवार में भी प्यार रहेगा.

तुला राशि:आज नए काम, नए रिश्तों की शुरुआत कर सकेंगे. विदेश में रहने वाले सगे-संबंधियों, फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के समाचार प्राप्त होंगे. दोपहर के बाद किसी काम में मन नहीं लगेगा. संतान की चिंता सताएगी. आज किसी भी चर्चा या वाद-विवाद में न पड़ें. आज लव लाइफ में साथी के सकारात्मक व्यवहार से मन प्रसन्न रहेगा.

Sun in Cancer:शनिवार के दिन शनि और सूर्य हुए आमने-सामने, अगले 1 महीने तक ये राशियां रहें सावधान

वृश्चिक राशि:आज लव-लाइफ में दिन सावधानी से गुजारने की सलाह आपको दी जाती है. आज नए काम, नए रिश्तों की शुरुआत न करें एवं क्रोध पर संयम रखें. किसी भी तरह के गलत काम से दूर ही रहें, अन्यथा आगे बड़ा नुकसान हो सकता है. नए संबंध स्थापित करने से पहले गंभीरता से विचार करें. ईश्वर की आराधना तथा ध्यान करने से लाभ होगा. स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही नहीं करें.

धनु राशि:लव-लाइफ में रोमांस बरकरार रहेगा. मनोरंजन, प्रवास, मित्रों के साथ मुलाकात, स्वादिष्ट भोजन और वस्त्र परिधान आज के दिन को मनोरंजन से भरपूर बनाने वाले हैं. जीवनसाथी के साथ के संबंधों में अधिक घनिष्ठता रहेगी. सार्वजनिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अच्छा है. आज किसी नए काम, नए रिश्तों की शुरुआत भी आप कर सकते हैं.

मकर राशि :लव-लाइफ में आपका दिन अच्छा रहेगा, रोमांस बरकरार रहेगा. परिवार में सुख-शांति का वातावरण बना रहेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. विरोधी आपके समक्ष टिक नहीं सकेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, लेकिन लापरवाही से आपको बचना होगा.

Mercury Transition :बुध करेंगे स्वराशि में प्रवेश इन 5 राशियों को होगा अचानक धनलाभ, मिलेगी नौकरी-व्यापार में तरक्की

कुंभ राशि:विचार तेजी से बदलने के कारण आप लव-लाइफ में दुविधा में रहेंगे और किसी निर्णय पर नहीं पहुंच सकेंगे. आपको पेट की तकलीफ होने की संभावना है. प्रेम जीवन में संतुष्टि का अभाव रहेगा. आज नए दोस्त बनने से आपको खुशी मिलेगी.

मीन राशि:आज आज लव-लाइफ में आपको सावधान रहना पड़ेगा. परिवार में मतभेद हो सकता है. मन में किसी बात की उलझन हो सकती है. ऐसी स्थिति के कारण आप समय पर काम पूरा कर पाने की स्थिति में नहीं रहेंगे. प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच सकता है. जीवनसाथी के साथ किसी भी मामले में लापरवाही से आपको बचना होगा.

इन 5 राशि वालों के भरेंगे खजाने, नई नौकरी और घर में बजेगी शहनाई, देवगुरु बृहस्पति के राशि परिवर्तन से

ABOUT THE AUTHOR

...view details