उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यालय में सुंदरकांड का पाठ, अजय कुमार लल्लू ने कहा- दवा के साथ दुआ भी जरूरी

केजरीवाल चुनाव के बहाने हनुमान जी के मंदिर गए थे, अब कांग्रेस कोरोना के जरिए हनुमान जी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय पर कोरोना को लेकर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग भी मौजूद रहे.

कांग्रेस कार्यालय में सुंदरकांड का पाठ
कांग्रेस कार्यालय में सुंदरकांड का पाठ

By

Published : Mar 18, 2020, 5:40 AM IST

Updated : Mar 18, 2020, 7:14 AM IST

लखनऊःकोरोना वायरस को काबू करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया. इस दौरान बजरंगबली से देशवासियों को कोरोना के प्रकोप से बचाने की प्रार्थना की गई. सुंदरकांड पाठ आयोजन पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं क्योंकि दवा के साथ दुआ भी जरूरी है.

कांग्रेस कार्यालय में सुंदरकांड का पाठ
सुंदरकांड पाठ का आयोजनकांग्रेस पार्टी कार्यालय में मंगलवार की शाम कार्यकर्ताओं ने सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर बरबस लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया. दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने बजरंगबली का नाम लेकर हनुमान चालीसा का पाठ किया था. अब बारी कांग्रेस की दिखाई दे रही है. सुंदरकांड पाठ का आयोजन करने वाले कार्यकर्ताओं ने कहा कि वह हनुमान जी से प्रार्थना कर रहे हैं कि जिस तरह उन्होंने हिमालय से संजीवनी बूटी लाकर लक्ष्मण की जान बचाई थी, उसी तरह अपनी कृपा से भारत वासियों को कोरोना वायरस के हमले से बचाएं.

यह भी पढ़ेंः-लखनऊ: योगी के आयोजन में कोरोना का खलल, तीन साल पर प्रेस वार्ता कर उपलब्धियां गिनाएंगे योगी

जागरूकता के लिए अभियान चलाएगी कांग्रेस
इस बारे में जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं. राजधानी लखनऊ में मंगलवार को ही दो स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए. बुधवार से जिला स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, क्योंकि कोरोना से बचाव के लिए जागरुकता ही सबसे सफल तरीका है. बीमार होने पर जिस तरह लोग दवा के साथ ही दुआ का प्रयोग भी करते हैं उसी तरह कोरोना से बचाव के लिए कुछ कार्यकर्ता अगर ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है.

Last Updated : Mar 18, 2020, 7:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details