उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सूर्य का मकर राशि में प्रवेश, इन राशियों पर रहेगा प्रभाव - मकर संक्रांति का राशिफल

भगवान सूर्य 14 जनवरी की सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर धनु राशि की यात्रा समाप्त करके मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं. यहां ये पहले से विराजमान बुध, गुरु और शनि के साथ युति करेंगे. इनकी युतियों का अन्य सभी राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा, देखिये ये रिपोर्ट...

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jan 13, 2021, 8:37 PM IST

लखनऊ: नौ ग्रहों के परिवार में राजा की उपाधि से सम्‍मानित सूर्य देवता जब एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं तो इसे संक्रांति कहा जाता है. सूर्य देवता जब मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो इसे मकर संक्रांति कहा जाता है. हर साल सूर्य देव 14 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश करते हैं. इस दिन को हम खिचड़ी या मकर संक्रांति के रूप में मनाते हैं.

ज्योतिष के अनुसार, इस दिन का सभी राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. सूर्य की किरणें हमें आरोग्य प्रदान करने वाली होती हैं. इस साल सूर्य देवता 14 जनवरी की सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं. आईये जानते हैं कि मकर संक्रांति के दिन किन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ रहा है-

मेष:सूर्य के मकर राशि में प्रवेश से आपको आर्थिक लाभ होगा. आप अपनी जिम्मेदारियों को समय पर पूरा कर पाएंगे. ऑफिस में आपका वर्चस्व बढ़ेगा.
उपाय: रविवार को गाय को गुड़ खिलाएं.

वृषभ:सूर्य के मकर राशि में प्रवेश से आपको भाग्य का साथ मिलेगा. हालांकि, आपको अतिरिक्त मेहनत करनी होगी. किसी भी काम से पहले बड़ों का आशीर्वाद जरूर लेना चाहिए. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
उपाय: सूर्य को हर सुबह जल में कुमकुम मिलाकर अर्घ्य दें.

मिथुन: सूर्य का मकर राशि में गोचर आपको यात्रा पर लेकर जा सकता है. हालांकि, आपको बाहर खाने से बचना चाहिए. वाहन आदि का प्रयोग ध्यान से करना होगा.
उपाय: सूर्याष्टक का पाठ करना आपके हित में रहेगा.

कर्क: सूर्य के मकर राशि में प्रवेश से पेट संबंधी समस्या आपको हो सकती है. स्वास्थ्य के कारण ज्यादा खर्च का सामना करना होगा. जीवनसाथी या बिजनेस पार्टनर के साथ मतभेद भी हो सकते हैं.
उपाय : हर रोज खाने के बाद गुड़ का सेवन करें.

सिंह:सूर्य के मकर राशि में आने से आपकी आय कम होगी और खर्च बढ़ेगा. इस कारण असंतुलन की स्थिति बनेगी. यदि आप जॉब बदलने के इच्छुक हैं तो इसकी सम्भावना बन सकती है. शत्रु पक्ष कमजोर होगा।
उपाय: आदित्यहृदय स्तोत्र का पाठ करें.

कन्या:सूर्य के मकर राशि में गोचर होने से नौकरी में आपकी पदोन्नति की सम्भावना है. संतान से जुड़े किसी भी काम में आपको मुश्किल हो सकती है. घर में कोई मांगलिक कार्य हो सकते हैं.
उपाय : गायत्री चालीसा का पाठ करें.

तुला:मकर में सूर्य का गोचर होने से आपको माता के स्वास्थ्य की चिंता रह सकती है. आपका मन भटक सकता है. जमीन से जुड़े कामों में देरी संभव है.
उपाय- गायत्री मंत्र का जाप करें.

वृश्चिक:मकर राशि में सूर्य के जाने के कारण आपके भाई-बहनों के साथ आपके संबंधों में तनाव आ सकता है. घर में बुजुर्गों की सेहत का ध्यान रखें.
उपाय : सूर्य से संबंधित दान करें.

धनु:सूर्य के मकर राशि में आने से घर के बुजुर्गों के साथ आपका मतभेद बढ़ सकता है. पैतृक संपत्ति से जुड़े विवाद भी खड़े हो सकते हैं. इस दौरान आपकी वाणी भी उग्र रह सकती है.
उपाय: रोजाना सूर्य के किसी एक मंत्र का जाप जरूर करें.

मकर:सूर्य के मकर राशि में प्रवेश से आप बहुत ऊर्जावान रहेंगे. हालांकि बात-बात पर आपको व्यावसायिक साझेदारों से मतभेद हो सकता हैं.
उपाय: रविवार को भगवान सूर्य को गुड़ का भोग लगाएं.

कुम्भ:सूर्य के मकर राशि में जाने से विदेश से जुड़े व्यवसाय के लिए समय अच्छा आ सकता है. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. शत्रु पक्ष से सावधानी रखने की जरूरत होगी. उपाय: रोजाना माता-पिता का आशीर्वाद लें.

मीन:सूर्य का मकर राशि में प्रवेश आपके लिए अच्छा रहेगा. समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आय बढ़ाने के लिए किए जा रहे उपायों में भी आपको सफलता मिलेगी.
उपाय: आदित्यहृदय स्तोत्र का का पाठ करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details