लखनऊः एक महीने से चल रहा यातायात माह सोमवार को समाप्त हो गया है. यातायात माह के दौरान जहां ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को विभिन्न तरीकों से जागरूक किया गया. वहीं बड़ी संख्या में इस यातायात माह में ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों पर कार्रवाई भी की गई. बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वाले 21,618 लोगों पर कार्रवाई हुई. वह इस दौरान 73,785 से वाहनों पर कार्रवाई हुई है जिनसे 13,20,1750 रुपए समन शुल्क वसूला गया है.
भारी संख्या में यातायात माह में हुई कार्रवाई
पुलिस लाइन में एडीजी कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार की उपस्थिति में आज इस यातायात माह का समापन किया गया. वहीं पूरे 1 माह के दौरान कुल 73,785 लोगों पर यातायात नियमों को तोड़ने के मामले में कार्रवाई की गई, जिनसे 13,20,1750 रुपये का समन शुल्क भी वसूला गया.