लखनऊ:ग्रीष्मकालीन अवकाश में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने ट्रेन नम्बर-05537/05538 दरभंगा-अजमेर समर स्पेशल और 05267/05268 जयनगर-अमृतसर समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह जानकारी उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक रेखा शर्मा ने दी.
जयनगर-अमृतसर (साप्ताहिक) स्पेशल (08 फेरे):ट्रेन नम्बर-05267 जयनगर-अमृतसर समर स्पेशल ट्रेन (Jaynagar-Amritsar Summer Special Train) 9 से 30 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को जयनगर से शाम 7 बजे प्रस्थान कर यात्रा के तीसरे दिन तड़के 1:25 बजे अमृतसर पहुंचेगी. वापसी में 05268 अमृतसर- जयनगर स्पेशल 1 जून से 02 जलाई तक प्रत्येक रविवार को अमृतसर से सुबह 4:25 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन दोपहर 1:10 बजे जयनगर पहुंचेगी.
मार्ग में यह स्पेशल ट्रेन मधुबनी, दरभंगा जंक्शन, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा , सीतापुर , मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, अम्बाला कैंट, लुधियाना, तथा जलंधर सिटी स्टेशनों पर दोनों दिशाओ में रुकेगी.
दरभंगा-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल (08 फेरे):ट्रेन नम्बर-05537 दरभंगा-अजमेर समर स्पेशल ट्रेन (Darbhanga-Ajmer Summer Special Train) 7 से 28 जून तक प्रत्येक बुधवार को दरभंगा से दोपहर 1:15 बजे प्रस्थान कर यात्रा के दूसरे दिन रात्रि 9:40 बजे अजमेर पहुंचेगी. वापसी में 05538 अजमेर- दरभंगा स्पेशल 8 से 29 जून तक प्रत्येक गुरुवार को अजमेर से रात्रि 11:25 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 6:50 बजे दरभंगा पहुंचेगी.