उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Railway News : गोमतीनगर लखनऊ से होगा पाटलिपुत्र-गोमतीनगर स्पेशल ट्रेन का संचालन, लगाएगी 13 फेरे - पूर्वोत्तर रेलवे की स्पेशल ट्रेनें

रेल प्रशासन ने पाटलिपुत्र-गोमतीनगर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन सात अ्प्रैल से 30 जून तक प्रत्यके शुक्रवार को पाटलिपुत्र और शनिवार को गोमतीनगर लखनऊ से संचालित करने का निर्णय किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 29, 2023, 4:35 PM IST

लखनऊ : रेल प्रशासन ने गर्मी में यत्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखकर सुविधा देने के लिए 03219/03220 पाटलिपुत्र-गोमतीनगर-पाटलिपुत्र ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन वाया बापूधाम मोतिहारी-गोरखपुर का संचालन करने का फैसला लिया है. सात अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को पाटलिपुत्र से और आठ अप्रैल से एक जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को गोमतीनगर से 13 फेरों के लिए होगा.

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 03219 पाटलिपुत्र-गोमतीनगर ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन सात अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को पाटलिपुत्र से शाम 19.40 बजे चलकर सोनपुर से 20.12 बजे, हाजीपुर से 20.27 बजे, मुजफ्फरपुर से 21.40 बजे, चकिया से 22.17 बजे, बापूधाम मोतीहारी से 22.50 बजे, बेतिया से 23.22 बजे, नरकटियागंज से 23.55 बजे आगे के लिए रवाना होगी. दूसरे दिन वाल्मीकिनगर रोड से 00.40 बजे, सिसवा बाजार से 01.25 बजे, कप्तानगंज से 01.50 बजे, गोरखपुर से 03.00 बजे, खलीलाबाद से 03.42 बजे, बस्ती से 04.08 बजे, बभनान से 04.35 बजे, मनकापुर से 05.10 बजे, अयोध्या से 05.55 बजे और अयोध्या कैंट 06.40 बजे छूटकर 11.20 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी.

उन्होंने बताया कि वापसी यात्रा में 03220 गोमतीनगर-पाटलिपुत्र ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी आठ अप्रैल से एक जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को गोमतीनगर से शाम 18.15 बजे रवाना होगी. अयोध्या कैंट से 21.55 बजे, अयोध्या से 22.20 बजे, मनकापुर से 23.25 बजे, बभनान से 23.57 बजे आगे के लिए संचालित होगी. दूसरे दिन बस्ती से 00.28 बजे, खलीलाबाद से 00.52 बजे, गोरखपुर से 01.40 बजे, कप्तानगंज से 02.42 बजे, सिसवा बाजार से 03.07 बजे, वाल्मीकिनगर रोड से 03.42 बजे, नरकटियागंज से 04.25 बजे, बेतिया से 04.57 बजे, बापूधाम मोतीहारी से 05.35 बजे, चकिया से 06.11 बजे, मुजफ्फरपुर से 07.50 बजे, हाजीपुर से 08.55 बजे और सोनपुर से 09.07 बजे छूटकर 09.55 बजे
पाटलिपुत्र पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि इस ट्रेन में जनरेटर सह लगेज यान का एक, एलएसएलआरडी का एक, साधारण द्वितीय श्रेणी के तीन, शयनयान श्रेणी के छह, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के छह, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी का एक, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक और पेन्ट्रकार का एक कोच सहित कुल 22 कोच लगेंगे.

यह भी पढ़ें : सुलतानपुर में आरिफ की तरह अफरोज की भी सारस से दोस्ती, मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details