लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य लोक सेवा अधिकरण ने ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए बार एसोसिएशन की ओर से इसकी मांग भी की जा रही थी. अधिकरण के अध्यक्ष न्यायमूर्ति सुधीर कुमार सक्सेना ने कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति, राज्य लोक सेवा अधिकरण बार ऐसोसिएशन के अनुरोध पर 24 मई से 07 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया है.
उत्तर प्रदेश राज्य लोक सेवा अधिकरण में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित - registrar sarvesh kumar pandey
उत्तर प्रदेश राज्य लोक सेवा अधिकरण ने ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए बार एसोसिएशन की ओर से इसकी मांग भी की जा रही थी.
उत्तर प्रदेश राज्य लोक सेवा अधिकरण
निबंधक ने दी जानकारी
यह जानकारी राज्य लोक सेवा अधिकरण के निबंधक सर्वेश कुमार पाण्डेय ने दी है. उन्होंने बताया है कि अवकाश के दौरान केवल एडमिशन और पूर्व से निर्धारित वादों की सुनवाई प्रचालित बेंच द्वारा की जाएगी. ग्रीष्मकालीन अवकाश के सम्बंध में पूर्व जारी आदेश यथा संसोधित समझा जाए.
इसे भी पढ़ें:यूपी: पानी में कोरोना वायरस की पुष्टि