उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

क्या पुलिस की पिटाई से हुई थी सुमित मिश्र की मौत? देखें वीडियो... - त्रिवेणीनगर कंचनपुरम में हत्या

राजधानी लखनऊ में सुमित मिश्र हत्या मामले में अलीगंज पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं. इस मामले में आरोपी के पिता ने मानवाधिकार आयोग (Human rights commission) से शिकायत कर पुलिस की पिटाई से सुमित की मौत होने का आरोप लगाया है.

सुमित मिश्र हत्याकांड.
सुमित मिश्र हत्याकांड.

By

Published : Aug 13, 2021, 5:45 PM IST

Updated : Aug 13, 2021, 8:10 PM IST

लखनऊः राजधानी में पिछले महीने हुएसुमित मिश्र हत्या मामले में अलीगंज पुलिस के खिलाफ मानवाधिकार आयोग (Human rights commission) शिकायत की गई है. आरोप है कि पुलिस ने पीट-पीट कर सुमित की हत्या की थी और निर्दोषों पर मुकदमा करके उनको जेल भेज दिया. शिकायतकर्ता ने 3 वीडियो और कुछ तस्वीरें भी मानवाधिकार आयोग के समक्ष प्रस्तुत किया है. जबकि पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूला है और वे अब जेल में हैं. उनको बचाने के लिए उनके परिवार के लोग पुलिस पर गलत आरोप लगा रहे हैं. ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है.

सुमित मिश्र हत्याकांड.

अलीगंज थाना क्षेत्र के त्रिवेणीनगर कंचनपुरम में रहने वाले अरुण प्रकाश सिंह की ओर से मानवाधिकार आयोग को की गई शिकायत में आरोप लगाया है कि उनके बेटे आदेश की आयुष पांडेय से दोस्ती है. आयुष की बहन मानसी ने दो साल पहले सुमित मिश्र नाम के युवक से विवाह किया था. सुमित और मानसी के बीच रिश्ता ठीक नहीं रहा. इसी बीच सुमित ने मानसी पिटाई शुरू कर दी. जिसकी शिकायत उनके बेटे आदेश ने मानसी के परिवार वालों से की थी. उन्होंने आरोप लगाया कि मानसी की ओर से दहेज संबंधी मुकदमा भी सुमित के खिलाफ दर्ज कराया गया था. जिसकी वजह से सुमित ने शिकायतकर्ता उसके बेटे से दुश्मनी मान ली थी. इसके बाद 15 जुलाई को सुमित शराब के नशे में उनके घर आया और उनसे झगड़ा करने लगा था.

सुमित शर्मा की फाइल फोटो.

इसे भी पढ़ें-शादी के 25 साल बाद पत्नी को करंट देकर इसलिए मार डाला

शिकायतकर्ता ने बताया कि इस बात की शिकायत 112 पर की गई तो दो पुलिसकर्मी आए. 15 मिनट बाद अलीगंज पुलिस की गाड़ी आई, जिसमें एक दरोगा और कई सिपाही थे. आरोप है कि इसके बाद पुलिस ने सुमित मिश्र की जमकर पिटाई की, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा. घायलावस्था में सुमित को भाऊराव देवरस अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में आदेश और उसके दोस्त पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि उनके बेटे और उसके दोस्त ने हत्या नहीं की है. पुलिस की पिटाई से युवक की मौत हो गई. जिसके उनके पास वीडियो साक्ष्य भी उपलब्ध हैं.

Last Updated : Aug 13, 2021, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details