लखनऊ: ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कल्याण गिरी मंदिर में महंत सुमेर गिरी महाराज की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार सुमेर गिरी महाराज की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है. पुलिस के अनुसार महाराज रोजाना दिन में अपने बंद कमरे में रहते थे और शाम 4 से 4.30 बजे तक उठकर बाहर आ जाते थे. जब वह काफी देर के बाद भी बाहर नहीं आए तो मंदिर पर मौजूद अन्य बाबाओं ने खिड़की से देखा तो वह बेड से नीचे पड़े हुए थे.
लखनऊ: संदिग्ध परिस्थितियों में सुमेर गिरी महाराज की मौत - sumer giri maharaj died in lucknow
राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के कल्याण गिरी मंदिर में संदिग्ध परिस्थितियों में महंत सुमेर गिरी महाराज की मौत हो गई. वहीं पुलिस महंत सुमेर गिरी महाराज की मौत के मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
इसके बाद दरवाजा खोलकर उन्हें इजाल के लिए अस्पताल में ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सुमेर गिरी महाराज की उम्र लगभग 42 वर्ष बताई जा रही है. वहीं डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि सुमेर गिरी महाराज मंदिर में रहते थे. वह अपने कमरे से रोजाना की तरह शाम को काफी देर तक बाहर नहीं आए तो इस पर वहां मौजूद अन्य बाबाओं को संदेश हुआ. बााबओं ने जब खिड़की से देखा तो वह बेड के नीचे गिरे थे. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.