लखनऊ:मशहूर शायर मुनव्वर राना की बेटी सुमैया राना अगले दो दिनों तक घर पर नजरबंद रहेंगी. सुमैया राना ने मंगलवार को सीएम आवास के बाहर ताली और थाली पीट कर विरोध दर्ज करने का महिलाओं से आह्वान किया था. इसके बाद प्रशासन ने उन्हें घर पर ही नजरबंद कर दिया था. अब यह अवधि एहतियात के तौर पर दो दिनों के लिए बढ़ा दी गई है और उनके बाहर निकलने पर भी रोक लगाई गई है.
जानकारी देती समाजसेवी सुमैया राना. सुमैया राना ने बीजेपी सरकार पर परेशान करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए महिलाओं के मुद्दों पर खड़े नहीं होने पर नाराजगी जताई है. सुमैया और घंटाघर पर प्रदर्शन के दौरान मुख्य चेहरा रहीं उज्मा परवीन ने सीएम योगी आवास चौराहे पर बेरोजगारों के हक में ताली-थाली पीटने का आह्वान किया था. इसी के मद्देनजर उन्हें नजरबंद किया गया है.
प्रशासन ने विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही दोनों आयोजकों के घर पर एक दिन पहले ही पुलिस का पहरा लगा दिया. वहीं विरोध प्रदर्शन की तिथि खत्म होने के बाद भी अगले दो दिनों के लिए सुमैया और उज्मा परवीन को घर पर ही नजरबंद कर दिया गया है.
प्रशासन की इस रवैया पर सुमैया राना ने बताया कि उन्हें परेशान किया जा रहा है. उन्हें एक अपराधी-आतंकवादी होने जैसा महसूस कराया जा रहा है. सुमैया ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार क्रूर है, लेकिन विपक्ष को महिलाओं की आवाज बनना चाहिए. उन्होंने विपक्ष पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि क्या विपक्ष में कोई ऐसा नहीं है, जो महिलाओं पर हो रहे इस तरह के रवैये पर आवाज उठाए.
इसे भी पढ़ें-कांग्रेस की युवाओं से अपील, दीया जलाकर मांगे रोजगार