लखनऊ:दर्जनों लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी जावेद और पप्पू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधी को गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है. शातिर अपराधियों को इंदिरा नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
लखनऊ: वांटेड अपराधी गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 50 हजार का इनाम - लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे
यूपी के लखनऊ में पुलिस ने शातिर अपराधी जावेद को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी करने वाली इंदिरा नगर पुलिस को पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.
इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिकनिक स्पॉट के बाद पुलिस ने चेकिंग लगा रखी थी. इस दौरान जावेद ने पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की. पुलिस ने जावेद का पीछा किया. इसके बाद जावेद ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में जावेद के पैर में गोली लगी. इसके बाद जावेद को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी जावेद महानगर में आटा व्यापारी के साथ लूट, कृष्णा नगर में आरके ज्वेलर्स के यहां लूट, गोसाईगंज में दिनदहाड़े ज्वेलर्स की दुकान में लूट की घटना को अंजाम देने के मामले में वांछित चल रहा था. पिछले 1 साल से लखनऊ पुलिस को जावेद की तलाश थी.