लखनऊ : नाका थाना इलाके के राजेंद्रनगर में रहने वाले एक व्यापारी ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि व्यापारी कर्ज को लेकर काफी दिनों से परेशान चल रहा था. इसी चलते उसने आत्मघाती कदम उठाया. पुलिस ने घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद किया है. जिसमें कर्ज से परेशान होने की बात लिखी है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
नाका थाना इलाके के राजेंद्रनगर में गुरमुख भवन में गिफ्ट आइटम का कारोबार करने वाले मनीष अग्रवाल परिवार के रहते थे. मनीष अग्रवाल की अमीनाबाद मुमताज मार्केट में गिफ्ट की दुकान है. पुलिस का कहना है कि रविवार दोपहर घर पर वह घर पर था. घर में उसकी मां लक्ष्मी भी थी. पत्नी नीतू और बेटी गुनगुन मोहनलालगंज में एक सत्संग में शामिल होने गई थीं. मनीष अपने कमरे में थे. इसी दौरान मां मनीष के कमरे में गईं तो उसका शव देख कर चीख पड़ीं. उनकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए.
मौके पर पहुंचे लोगों ने पत्नी नीतू और पुलिस को सूचना दी. पुलिस के पहुंचने पर घटनास्थल की जांच की गई. नाका इंस्पेक्टर तेज बहादुर सिंह ने बताया कि घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट से पता चला है कि मनीष पर कर्ज था. इससे वह तनावग्रस्त था. इसलिए उसने खुदकुशी कर ली. परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.