उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुसाइड के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, सुसाइड नोट में लगाए थे ये आरोप - लखनऊ हिंदी खबरें

लखनऊ में बीते दिनों में फंदा लगाकर जान देने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. युवक के शव के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था. इसके बाद से ही पुलिस मामले की जांच कर रही थी.

तीन आरोपी गिरफ्तार.
तीन आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Feb 12, 2021, 5:33 PM IST

लखनऊ:गोसाईगंज थाना क्षेत्र में बीते दिनों में एक युवक ने मफलर के सहारे पेड़ में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. शव के पास से पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया था. पुलिस ने इस मामले में सुसाइड नोट के आधार पर 3 लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है.

सुसाइड नोट किया था बरामद

गोसाईगंज थाना क्षेत्र के काजी खेड़ा गांव के रहने वाले हंसराज ने 29 फरवरी को मफलर के सहारे पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला था. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आत्महत्या की तफ्तीश शुरू कर दी थी.

ससुरालवालों से था परेशान

सुसाइड नोट के आधार पर मृतक हंसराज की मां ने थाना गोसाईगंज में एक लिखित तहरीर दी थी. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी थी. मृतक हंसराज ने सुसाइड नोट में लिखा था कि वह अपनी पत्नी, सास, ससुर, साली, प्रेमी अनिल की मारपीट और उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर रहा है.

पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

मृतक हंसराज की मां ने पुलिस को बताया कि काफी समय से उनका बेटा ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान था. इसलिए उसने आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने सुसाइड नोट और मृतक हंसराज की मां की हुई तहरीर के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में हंसराज की पत्नी अंकिता, नमिता और महेश कुमार शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details